Fighter Box Office Day 1 Collection: ऋतिक-दीपिका की फाइटर के धुआंधार बिक रहे हैं टिकट, जानें पहले दिन फिल्म कितनी कर सकती है कमाई
Fighter Box Office Day 1 Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो पठान और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं.
Fighter Box Office Day 1 Prediction: वॉर और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म फाइटर रिपब्लिक डे पर रिलीज हो रही है. 25 जनवरी को ये फिल्म हिंदी भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में नजर आएंगे, जिनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. फिल्म फाइटर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ये पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग कर सकती है.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर इंडियन एयरफोर्स के तर्ज पर बनी है जो देशभक्ति से भरपूर होगी. कोई भी फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी इस टॉपिक पर फिल्म के रिलीज होने से पहले ही चर्चा होने लगती है. अब फाइटर पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी इसपर भी सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है. इसी मौके पर चलिए आपको फाइटर के ओपनिंग कलेक्शन के बारे में प्रिडिक्शन रिपोर्ट बताते हैं.
View this post on Instagram
क्या होगा फाइटर का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग रिलीज के लगभग एक हफ्ते पहले शुरू की गई. अभी फिल्म रिलीज होने में करीब 3 दिन बचे हैं और यहां आपको अभी तक का एडवांस बुकिंग प्रेडिक्शन बता रहे हैं.
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म फाइटर पहले दिन 3 से 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, हालांकि ये रिपोर्ट 22 जनवरी तक की ही है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. यहां बताए गए आंकड़ों में रिलीज तक काफी फेर-बदेल हो सकता है और इसकी फाइनल रिपोर्ट 25 जनवरी को ही सामने आएगी. अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर के पहले दिन के लिए 87,000 टिकट्स बिक चुके हैं. ये आंकड़ा 3D,2D और IMX 3D वर्जन का टोटल है. फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करन सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.
जानकारी के लिए बता दें, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म फाइटर पहले दिन उन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है या नहीं इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. फिलहाल फाइटर के कुछ गाने और ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है और इसमें ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री को फैंस पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में 2019 में हुए पुलवामा अटैक की एक झलक दिखाई गई है लेकिन इस फिल्म की पूरी कहानी उसपर आधारित होगी या नहीं ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Fighter की रिलीज के साथ आएगा Laapataa Ladies का ट्रेलर, सालों बाद किरण राव ने की वापसी