Fighter में ऋतिक-दीपिका के किसिंग सीन पर मिले लीगल नोटिस पर बोले सिद्धार्थ आनंद - IAF ने दिया था NOC
Fighter: बीते दिनों 'फाइटर' के एक सीन को लेकर मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया था. अब 'फाइटर' डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
Siddhath Anand On Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देशभक्ति की भावना जगा देने वाली और होश उड़ा देने वाले एरियल एक्शन से पैक्ड इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छून के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फाइटर सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं हाल ही में फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पर फिलमाए गए एक किस सीन को लेकर बवाल हो गया था और इस पर मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा गया था. वहीं अब फिल्म के डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर चुप्पी तोडी है.
फिल्म पूरी तरह से IAF के साथ मिलकर बनी है
दरअसल असम के एक वायु सेना अधिकारी सौम्य दीप दास ने फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन की आलोचना की थी और दावा किया था कि ये सीन भारतीय वायुसेना का अपमान है. इसे लेकर मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा था .वहीं ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में सवाल पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने कहा, "मुझे इस सवाल का जवाब देते हुए खुशी हो रही है. यह फिल्म पूरी तरह से IAF के साथ मिलकर बनी है. IAF इस फिल्म में को-कोलैबोरेटर रही है और हमारी फिल्म में एक बड़ी एसोसिएट पार्टनर रही है. "
IAF से मिला था NOC
सिद्धार्थ ने आगे कहा आईएएफ के साथ सावधानीपूर्वक प्रोसेस से स्क्रिप्ट सबमिनशन करने से लेकर, प्रोडक्शन प्लानिंग तक पूरी मदद मिली. इसके अलावा सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को देखने से पहले इसे टीम द्वारा देखा गया था. आईएएफ में इसे फिर से देखा गया था. सेंसर बोर्ड द्वारा देखे जाने के बाद फिल्म का रिव्यू किया गया था. और फिर इसके बाद ही आईएफ ने एनओसी य़ानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया था.
फिल्म को मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
सिद्धार्थ ने आगे कहा आईएएफ से एनओसी सर्टिफिकेट के बाद ही हमें सेंसर सर्टिफिकेशन मिला था. फिर, हमने वायु सेना प्रमुख, श्री चौधरी और वायु सेना में सभी को पूरी फिल्म दिखाई. देश भर से 100 से ज्यादा एयर मार्शल ने भी ये फिल्म देखी. हमने उन्हें बुलाया और दिल्ली में फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले उनके लिए एक स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. उन्होंने हमारी खड़े होकर सराहना की थी. "
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' 16 दिनों में 189.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया हैय