Sidharth Anand On Fighter Sequel: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों  रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस ये रिलीज के चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं और हर तरफ हो खूब सराहना के बीच ये भी चर्चा हो रही है कि क्या फिल्म का सीक्वल बनेगा और क्या 'फाइटर' एक फ्रेंचाइजी बनेगी? चलिए जानते हैं फिल्म के डायरेक्टर ने इसे लेकर क्या कहा है?


क्या 'फाइटर' का सीक्वल बनाएंगें सिद्धार्थ आनंद? 
पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म के सीक्वल की पॉसिबिलिटी पर बात की. उन्होंने कहा वह पार्ट 2 बनाने से घबराते हैं. उन्होंने कहा कि वह उन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने अभी तक सीक्वल नहीं बनाया है क्योंकि वह इससे बचना पसंद करते हैं. हालांकि, आनंद ने कहा, 'नेवर से नेवर' तो दर्शकों का प्यार तय करेगा कि क्या करना है. फिलहाल, रिलीज को अभी 3-4 दिन ही हुए हैं और उनके पास 'फाइटर 2' के लिए कुछ बेहतरीन आइडिया हैं जिन्हें वह पेन डाउन करना चाहते हैं।


सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि वह फिलहाल सीक्वल बनाने के लिए एक्साइटेड नहीं हैं क्योंकि वह नए किरदार और नई कहानियां बनाना चाहते हैं. सीक्वल में एक निश्चित मात्रा में कम्फर्ट जोन होता है और एक निर्देशक पुरानी यादों पर भरोसा करना शुरू कर देता है. अगर वह ऐसा करते हैं तो निर्देशक को ठहराव महसूस होगा और वह कंफर्ट जोन में आ जायेंगे. आनंद ने क्लियर किया कि वह कंफर्ट जोन में नहीं जाना चाहते.


 






फाइटर ने अब तक कितनी कर ली कमाई ?
'फाइटर' को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के एरियल एक्शन से लेकर दीपिका और ऋतिक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तक सब कुछ ऑडियंस को बेहद पसंद आ रहा है और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 'फाइटर' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़ और चौथे दिन 28.50 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद 'फाइटर' का कुल कलेक्शन 118 करोड़ हो चुका है.


'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं  इससे पहले सिद्धार्थ ने ऋतिक को 'वॉर' में निर्देशित किया था और अब  इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा रहा है. हालांकि सिद्धार्थ ने वॉर के सीक्वल का निर्देशन नहीं किया है. कथित तौर पर, अयान मुखर्जी जूनियर एनटीआर,  कियारा आडवाणी और ऋतिक के साथ फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैंय 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर, लाखों की प्राइज मनी के साथ बर्थडे पर मिला ये खास गिफ्ट