Hrithik Roshan Fighter First Look: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का पहला लुक रिलीज कर दिया है. एक्टर के इस लुक ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बता दें कि ऋतिक ने अपने लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है.
ऋतिक रोशन ने शेयर किया ‘फाइटर’ का लुक
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘फाइटर’ का पहला लुक शेयर किया है. इस तस्वीर में ऋतिक का फेस दिखाई नहीं दे रहा. वो कैमरे की तरफ पीठ कर फाइटर जेट के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में भले ही एक्टर का चेहरा ना दिख रहा हो लेकिन उसके लुक्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में ऋतिक काफी ज्यादा स्मार्ट लगने वाले हैं.
ऋतिक ने कैप्शन में बताई रिलीज डेट
इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा – ‘हैशटेग फाइटर..हैशटैग 25Jan2024..हैशटेग फाइटर के लिए सात महीने. ऋतिक की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में एक्टर के लिए हार्ट वाली इमोजी बना रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड की सुपर सेक्सी वुमन यानि दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. दोनों पहली बार फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करेंगे.
फिल्म में होंगे ये दिग्गज कलाकार
वहीं ऋतिक रोशन औऱ दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आएंगे. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक रोशन की ये तीसरी फिल्म है.. इससे पहले वो सिद्धार्थ की फिल्म ‘बैंग बैंग’, और ‘वॉर’ में नजर आए थे. ‘वॉर’ में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे.
यह भी पढ़ें-
पापा बनने के बाद शोएब इब्राहिम छोड़ रहे हैं सीरियल अजूनी? पत्नी दीपिका कक्कड़ बनीं वजह!