(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fighter Advance Booking Day 4: धड़ाधड़ बिक रहे हैं फाइटर के टिकट, चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी दीपिका-ऋतिक की फिल्म
Fighter Advance Booking Day 4: देशभर्ति से लबरेज ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को खूब पसंद किया जा रहा है. द्धार्थ आनंद की इस एरियल एक्शन फिल्म को भरभर कर ऑडियंस मिल रहे हैं.
Fighter Advance Booking Day 4: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का अच्छा खासा फायदा मिला है. ओपनिंग डे पर 22.05 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म की टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं. जी हां, सिद्धार्थ आनंद की इस एरियल एक्शन फिल्म को भरभर कर ऑडियंस मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं ‘फाइटर’ की चौथे दिन के लिए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
धड़ाधड़ बिक रहे हैं फाइटर के टिकट
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं सिल्वर स्क्रीन पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री भर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यही कारण है कि टिकटों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जी हां, सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं. वहीं अब ‘फाइटर’ के चौथे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी आ गई है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर ने चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
वहीं अगर फिल्म इस तरह से आगे बढ़ती रही तो बहुत जल्द दीपिका और ऋतिक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 22.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन की फाइटर की कमाई में गजब का इजाफा देखने को मिला. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ने शुक्रवार को 39.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन भी फाइटर ने 28 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. इसी के साथ ‘फाइटर’ का तीन दिनों का कलेक्शन फिलहाल 90 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं भारत के साथ साथ इस एरियल एक्शन फिल्म को विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो दीपिका और ऋतिक के अलावा फाइटर में अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी और संजीदा शेख जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. वहीं फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका में नजर आ रहे हैं, तो वहीं दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ को रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें: Hanuman Box Office Day 16: बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है 'हनुमान' का जादू, जानें 16वें दिन का कलेक्शन