Fighter Movie Gets Legal Notice: 'फाइटर' में लिपलॉक पर ऋतिक, दीपिका सहित मेकर्स को लीगल नोटिस, सीन को तुरंत हटाने की मांग
Fighter Movie Gets Legal Notice: ऋतिक-दीपिका की फिल्म फाइटर ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में असम एक एयरफोर्स ऑफिसर ने इनके साथ-साथ फिल्म के मेकर्स को भी नोटिस भेजा है.
Fighter Movie Gets Legal Notice: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर में कथित किसिंग सीन को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है. आरोप है कि किसिंग सीन भारतीय वायुसेना के गरिमा को ठेस पहुंचाता है, क्योंकि वायुसेना की वर्दी में ये सीन फिल्माया गया है.
सिद्धार्थ आनंद सहित मेकर्स को ये नोटिस असम के एयरफोर्स ऑफिसर सौम्य दीप दास ने भेजा है. सिद्धार्थ आनंद सहित मेकर्स को ये नोटिस असम के एयरफोर्स ऑफिसर सौम्य दीप दास ने भेजा है. उन्होंने इसमें कहा है कि ये सीन इंडियन एयरफोर्स की छवि को धूमिल करने वाला है और साथ ही उसके सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाला है.. जिस सीन को लेकर विवाद है उसमें दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन लिपलॉक करते दिखे हैं. दोनों एयरफोर्स के यूनिफॉर्म में हैं.
उन्होंने ये भी कहा है कि हमारा यूनिफॉर्म सिर्फ एक कपड़ा नहीं है बल्कि ये हमारी ड्यूटी, निस्वार्थ सेवा और नेशलन सिक्योरिटी को लेकर हमारी प्रति अटूट प्रतिबद्धता का पावरफुल प्रतीक है.
View this post on Instagram
क्या लिखा है लीगल नोटिस में?
नोटिस में लिखा है, ''फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर्स को ऐसी गतिविधियां करते दिखाना उन हजारों एयरफोर्स ऑफिसर्स के बलिदान और समर्पण को कम करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया है. इससे जनता को ये मैसेज जाता है कि इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की व्यस्तताओं को लेकर ज्यादा चिंतित हैं.''
इस नोटिस में ये भी कहा गया है कि इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर्स को इस तरह से गलत तरीके से पेश करना न सिर्फ इंडियन एयरफोर्स की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि जनता में एयरफोर्स को लेकर जो सम्मान है उसे भी कम करता है.
'फिल्म के सीन करते हैं लीगल और सर्विस कंडक्ट का उल्लंघन'
अपने नोटिस में ऑफिसर ने लिखा है कि ये सीन कई सारे लीगल और सर्विस कंडक्ट कोड का उल्लंघन करता है. सबसे पहले तो ये इंडियन एयरफोर्टस एक्ट 1950 के सेक्शन 45-47 का उल्लंघन करता है जिसमें लिखा है कि कोई भी इस सर्विस की बदनामी नहीं कर सकता है.
फिल्म से सीन हटाने की मांग
उनकी मांग है कि तत्काल प्रभाव से फिल्म से इस सीन को हटा दिया जाए. मेकर्स की तरफ से लिखित रुप से ये भी आश्वासन दिया जाए कि आगे भविष्य में कभी भी एयरफोर्स की इमेज को गलत तरीके से पेश नहीं करेंगे