Fighter Runtime: एक्शन से भरपूर फिल्म 'फाइटर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फैंस ऋतिक रोशन और दीपिका को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं फिल्म के गाने शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ में ऋतिक-दीपिका की शानदार केमेस्ट्री ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब लोगों को बस 'फाइटर' के पर्दे पर उतरने का इंतजार है.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से 'यूए' सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. अब ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर स्टारर फिल्म के रनटाइम से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई है.
इतना होगा 'फाइटर' का रनटाइम
बता दें कि पहले खबरें आ रही थीं कि 'फाइटर' का रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट होगा. हालांकि बाद में सिद्धार्थ आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि फिल्म का रियल रनटाइम 2 घंटे और 40 मिनट से कम है. इसके बाद सीबीएफसी से 'यूए' सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब ये कंफर्म हो गया है कि 'फाइटर' का रनटाइम 2 घंटे और 46 मिनट का होगा.
एक्शन पैक्ड फिल्म के साथ आ रहे ऋतिक
'फाइटर' एक हवाई एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं. उनके साथ अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे. 'वॉर' के बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन बड़े पर्दे पर एक पावर-पैक एक्शन फिल्म के साथ तैयार है जिसमें हवाई स्टंट और मिशन के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिलेगी.
बता दें कि 'फाइटर' अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार कारोबार कर रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म 25-30 करोड़ की धांसू ओपनिंग कर सकती है और ऋतिक की दूसरी हाइएस्ट ओपनर बन सकती है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं सना जावेद, जिससे शोएब मलिक ने की तीसरी शादी