एरियल एक्शन से लेकर Hrithik-Deepika की केमिस्ट्री तक, 'फाइटर' से इम्प्रेस हुए शिल्पा शेट्टी सहित तमाम स्टार्स, तारीफ में पढ़े कसीदे
Fighter: 'फाइटर' को सिनेमाघरों में दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने ऑडियंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी खूब इम्प्रेस किया है. तमाम सितारों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.
![एरियल एक्शन से लेकर Hrithik-Deepika की केमिस्ट्री तक, 'फाइटर' से इम्प्रेस हुए शिल्पा शेट्टी सहित तमाम स्टार्स, तारीफ में पढ़े कसीदे Fighter Hrithik Roshan Deepika Padukone Film Impressed Shilpa Shetty To Arjun Kapoor and many stars एरियल एक्शन से लेकर Hrithik-Deepika की केमिस्ट्री तक, 'फाइटर' से इम्प्रेस हुए शिल्पा शेट्टी सहित तमाम स्टार्स, तारीफ में पढ़े कसीदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/99de34c2327d388f830df7b58a1a573d1706343249007209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Celebs On Fighter: ‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' ने अपने ट्रेलर से फैंस को काफी इम्प्रेस किया था और अब साल 2024 की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म के होश फाख्ता कर देने वाले कई एरियल एक्शन सीक्वेंस के साथ लीड स्टार कास्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री और आउटस्टैंडिंग बैकग्राउंड स्कोर के कॉम्बिनेशन ने इस फिल्म को किंगसाइज एंटरटेनर बना दिया है. ऑडियंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सेलेब्स भी 'फाइटर को खूब तारीफ कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर से लेकर डिनो मोरिया और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े हैं.
अर्जुन कपूर 'फाइटर' देख हुए इम्प्रेस
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फाइटर की तारीफ करते हुए अपना रिव्यू शेयर किया है.उन्होंने लिखा, "फिल्म बहुत पसंद आई, सीन्स बहुत पसंद आये, इसके बारे में सब कुछ पसंद आया. आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाली भावनाओं के साथ टॉप लेवल की फिल्म मेकिंग... #अर्जुन यकीनन रिकमेंड करता है!!! पीएस - माई ऋतिक फैनबॉय फेज यहां हमेशा के लिए रहेगा , 24 साल और गिनती जारी है!"
डिनो मोरिया ने 'फाइटर' के जेट सीक्वेंस को बताया टॉप क्लास
डिनो मोरिया ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "जवानों से मुलाकात की और उन्हें एक्शन करते हुए देखा. देशभक्ति, अच्छा म्यूजिक, बदला, भारतीय वायु सेना, सौहार्द, रोमांस और एज ऑफ द सीट एक्शन यह बिल्कुल सही इंग्रीडिएंट्स वॉच है. @s1dand फाइटर जेट सीक्वेंस टॉप क्लास थे."
शिल्पा शेट्टी ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर हर किरदार की तारीफ की
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित लेटेस्ट रिलीज फिल्म से काफी इम्प्रेस हुई हैं. उन्होंने 'फाइटर' की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, "ओएमजी जस्ट वॉच फाइटर देखी और मैं हैरान रह गई... साल की सबसे अमेजिंग फिल्मों में से एक, भावना, प्यार, एक्शन और वीएफएक्स से भरपूर, ऋतिक रोशन की बेस्ट परफॉर्मेंस , इतना बारीक प्रदर्शन. हर बार जब आप 'प्लीजजजज' कहते थे तो ड्रोलिंग होती थी. दीपिकापादुकोण, इतनी ईमानदार परफॉर्मेंस और ओवरऑल लुक को भी ग्लैमरस बना दिया. अनिल कपूर , आप एक लीजेंड हैं, आप फिनोमिनल हैं "
शिल्पा ने आगे लिखा, "करण सिंह ग्रोवर हर फ्रेम में बहुत प्रभावशाली है, अक्षय ओबेरॉय पूरी तरह से भूमिका में फिट बैठते हैं... हर कलाकार को बहुत अच्छी तरह से चुना गया है!! लेकिन इन सबसे ऊपर, सिद्धार्थ आनंद, आप असली हीरो हैं; यह आपकी बेस्ट में से एक फ़िल्म है. आपकी सिनेमाई प्रतिभा को देखकर एक फ्रेंड के रूप में मुझे बहुत देशभक्ति और गर्व महसूस हुआ. @marfix के साथ क्या शानदार शुरुआत है. ये जरूर देखनी चाहिए, दोस्तों. इसके लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई आर्ट का यह शानदार नमूना है."
राज कुंद्रा ने भी 'फाइटर' की जमकर तारीफ की है.
राज ने एक्स हैंडल पर लिखा, “जस्ट वॉच्ड फाइटर और मैं स्पीचलेस रह गया. हर सीन में मेरी आवाज, चिल्लाना, चीखना, सीटी बजाना, चियरिंग करना बंद हो गया! प्रणाम करो प्रभु, सिद्धार्थ आनंद कौन सी दिशा! ममता निर्माता नंबर 1 खिताब! सभी कलाकार बहुत ही सही और बहुत ही शानदार हैं! ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन.”
Just watched #Fighter speechless and lost my voice shouting screaming whistling cheering at literally every scene! Take a bow Lord @justSidAnand what direction! Mamta producer No 1 title! All the cast each and every one so aptly cast and just brilliant! @iHrithik Greek god!
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) January 26, 2024
'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए 39 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)