Fighter Release Live: 'वॉर' और 'पठान' के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'फाइटर', जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन
Fighter Movie Review Live: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपड़ेट के लिए बने रहिए हमारे साथ यहां.
LIVE
![Fighter Release Live: 'वॉर' और 'पठान' के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'फाइटर', जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन Fighter Release Live: 'वॉर' और 'पठान' के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'फाइटर', जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/b90907b0383f6c797fcfad25b24e853d1706158884457209_original.jpg)
Background
Fighter Release Live:ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की लीड स्टार कास्ट वाली ‘फाइटर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और फाइनली ये फिल्म गुरुवार यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय सहित कईं अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. सिद्धार्थ आनंद इससे पहले ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'वॉर' का निर्देशन कर चुके हैं.
यूएई के अलावा बाकी के खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी ‘फाइटर’
‘पठान’ के बाद, सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ का हर किसी को काफी इंतजार था. हालांकि इस फिल्म को रिलीज में कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. ये फिल्म यूएई को छोड़कर अन्य खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी. दरअसल ये फिल्म भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी है. ऐसे में ये यूएई के अलावा बाक़ी खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं होगी. यूएई में भी फिल्म को PG15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा.
‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग में कर ली है करोड़ो में कमाई
‘फाइटर’ को लेकर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. फिल्म को फर्स्ट डे देखन के लिए इसके टिकटों की भी खूब एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ की पहले दिन के लिए 2 लाख 44 हजार 824 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 7 करोड़ 46 लाख की कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए फिल्म के पहले दिन 25 से 30 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है.
‘फाइटर’ को मिला है यू/ए सर्टिफिकेट
‘फाइटर’ को सेंसर बोर्ड द्वारा कुछ डायलॉग्स और सीन्स में बदलाव के सुझाव के बाद यूए सर्टिफिकेशन दिया है. वहीं फिल्म के रनटाइम की बात करे तो ‘फाइटर’ 2 घंटे और 40 मिनट की फिल्म है.
‘फाइटर’ का क्या है प्लॉट
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का रोल प्ले किया है जबकि दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाई है. वहीं अनिल कपूर इस फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि जब श्रीनगर घाटी में टेरीरिज्म एक्टिविटीज कंट्रोल से बाहर हो गई तो एयरफोर्स हेडक्वार्टर द्वारा एक नई और स्पेशल यूनिट, एयर ड्रैगन्स तैयार की गई. फाइटर इन एयर ड्रैगन्स के सदस्यों की कहानी है, जो अपनी आंतरिक और बाहरी लड़ाइयों के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए देश के लिए अपना सब कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.
Fighter Advance Booking: दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग
'फाइटर' पहले दिन अब तक 23 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं दूसरे दिन के लिए भी एडवांस बुकिंग में फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट की मुताबिक फिल्म ने अब तक 7.81 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.
Fighter BO Collection Day 1: 'फाइटर' करेगी इतने करोड़ की ओपनिंग
‘फाइटर’ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इस बीच फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. बता दें कि ये कलेक्शन 'वॉर' और 'पठान' की ओपनिंग कलेक्शन का आधा भी नहीं है.
Fighter Screening: सबा आजाद के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋतिक
मुंबई में आज फाइटर की दूसरी स्क्रीनिंग हो रही है. ऐसे में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋतिक. जहां ऋतिक ने कार्गो पैंट और जैकेट के साथ कैजुअल टी-शर्ट पहनी तो वहीं सबा ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने बालों पर लाल फूल भी लगा रखा था जो उन्हें काफी रेट्रो लुक दे रहा था.
Fighter Screening: सबा आजाद के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋतिक
मुंबई में आज फाइटर की दूसरी स्क्रीनिंग हो रही है. ऐसे में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋतिक. जहां ऋतिक ने कार्गो पैंट और जैकेट के साथ कैजुअल टी-शर्ट पहनी तो वहीं सबा ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने बालों पर लाल फूल भी लगा रखा था जो उन्हें काफी रेट्रो लुक दे रहा था.
Fighter Release Live: 'फाइटर' की दूसरे दिन के लिए हुई बंपर एडवांस बुकिंग
'फाइटर' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है, साथ ही फिल्म के एरियल सीक्वेंस ने भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. ऐसे में फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. वहीं 'फाइटर' की दूसरे दिन के लिए भी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' के दूसरे दिन के लिए देश भर में 1 लाख 85 हजार से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है और इसी के साथ फिल्म ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 5.94 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)