'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' हुआ रिलीज! ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता दिल
Fighter Song Ishq Jaisa Kuchh Out: 'फाइटर' के दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज हो गया है. गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शको का दिल जीत लिया है.
Fighter Song Ishq Jaisa Kuchh Out: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के टीजर ने पहले ही किक देने वाली एक्शन से भरपूर दुनिया की एक झलक दिखा दी है और दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है. सीजन के बेस्ट पार्टी एंथम, 'शेर खुल गए' के साथ फिल्म के म्यूजिकल सफर की शुरुआत हो गई थी और अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ''इश्क जैसा कुछ'' रिलीज कर दिया है.
'फाइटर' के दूसरे गाने 'इश्क जैसा कुछ' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शको का दिल जीत लिया है. दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. यह गाना अपने शानदार रोमांटिक ट्रैक, ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी, खूबसूरत नजारे और गहराई से जुड़ने वाले म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों को दीवाना करता है.
इन दिग्गजों की आवाज ने गाने को बनाया मधुर
विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है, जो कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी ने तैयार किए गए लीरिक्स को कॉम्प्लीमेंट करता है. इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया हैं. वहीं बॉस्को-सीज़र की कोरियोग्राफ के साथ यह गाना एक रोमांटिक हिट होने वाला है.
25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ''फाइटर'' एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है. यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स और देशभक्ति की भावना को पेश करती है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड किरदार अदा करते नजर आएंगे. ''फाइटर'' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Salaar Review: कभी बाहुबली तो कभी KGF की याद दिलाएगी ये फिल्म, Prabhas के फैंस के लिए ट्रीट है Salaar