Fighter Star Cast Fees: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस के साथ ही क्रिटिक्स से भी खूब तारीफ, प्यार और सराहना मिल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में घरेलू बाजार में जहां 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है तौ वहीं वर्ल्डवाइज फिल्म 200 करोड़ के पार जा चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'फाइटर' के लिए ऋतिक रोशन से लेकर दीपिका पादुकोण सहित तमाम स्टार कास्ट ने कितनी मोटी फीस वसूली?


'फाइटर' के लिए ऋतिक रोशन ने की कितनी फीस चार्ज?
सियासत डॉट कॉम ने सितंबर 2023 की अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ऋतिक आमतौर पर प्रति फिल्म 75 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.ऐसे में फाइटर के लिए भी एक्टर ने मोटी फीस वूसली है. 'फाइटर' में ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभाया है.


दीपिका ने कितनी वसूली फीस
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया था कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए भारी रकम चार्ज की है. कथित तौर पर दीपिका को 'फाइटर' में अपने किरदार के लिए 20 करोड़ रुपये मिले थे. दीपिका ने फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड की भूमिका निभाई है.


अनिल कपूर ने कितनी ली 'फाइटर' की फीस
 रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अनिल कपूर को फिल्म में उनके हिस्से के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी. बता दें कि अनिल कपूर ने 'फाइटर' में ग्रुप कैप्टन राकेशन जय सिंह के रोल में हैं.


करण सिंह ग्रोवर ने कितनी ली फीस
'फाइटर' में करण सिंह ग्रोवर ने भी एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने फिल्म से 2 करोड़ की फीस वसूली है.


अक्षय ओबेरॉय ने कितनी ली 'फाइटर' से फीस
अक्षय ओबेरॉय का 'फाइटर' में किरदार छोटा लेकिन बेहद अहम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ओबेरॉय ने 'फाइटर' के लिए 1 करोड़ फीस चार्ज की है.


'फाइटर' ने कितनी कर ली है कमाई
इस बीच, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 39.5 करोड़ रुपये कमाए, तीसरे दिन 27.5 करोड़ रुपये कमाए और चौथे दिन इसने 29 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि पांचवें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म ने  अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 126.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने पांच दिनों में 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. 


ये भी पढ़ें: विदेशी शो की कॉपी हैं टीवी के ये 5 बेहद फेमस शो, KBC से लेकर Bigg Boss तक हैं लिस्ट में शामिल