Fighter Trailer Out: दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से टीजर रिलीज हुआ है तब से हर कोई इंतजार कर रहा था कि कब इसका ट्रेलर रिलीज हो. अब फैंस का ये इंतजार भी खत्म हो गया है. दीपिका-ऋतिक की फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी. एरियर एक्शन देखकर हर किसी के रोंगटे खड़ो हो रहे हैं.


ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फाइटर का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- दिल आसमान के नाम, और जान देश के नाम । जय हिन्द. ऋतिक के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.



ऐसा है ट्रेलर


फाइटर की बात करें तो इसकी कहानी वायु सेना के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर में स्क्वाड मेंबर्स खतरों का सामना करते हुए आसमान और देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं. ट्रेलर इन हीरोज के दोस्ती, साहस और बलिदान की खूबसूरती को दिखाता है. फिल्म में ऋतिक ने स्कवाड्रन लीड शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है वहीं दीपिका पादुकोण स्कवाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रोल में नजर आएंगी. ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.


फैंस ने किए कमेंट


ऋतिक रोशन के पोस्ट ट्रेलर देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये है बॉलीवुड. वहीं दूसरे ने लिखा- मजा आ गया भाई. एक ने लिखा-1000 करोड़ लोडिंग. फाइटर का ट्रेलर देखने के बाद फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं.


फिल्म की बात करें को इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Bigg Bigg 17: अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर बोले विक्की जैन, कहा- 'तुम्हारे पास्ट रिलेशनशिप का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा...'