नई दिल्ली : भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उनकी सहयोगी हनीप्रीत कौर की मेंबरशिप रद्द कर दी है, जिससे भविष्य में उनके द्वारा किसी फिल्म के निर्माण पर प्रतिबंध लग गया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने यह जानकारी दी. पंडित ने बताया, "राम रहीम अब भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग में काम नहीं कर सकते. आईएफटीडीए ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी है. यह फैसला कल (शुक्रवार) शाम लिया गया."
पंडित ने यह भी बताया कि 'इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' भी (आईएमपीएए) राम रहीम की मेंबरशिप को सोमवार से खत्म करने पर विचार कर रहा है.
आीएफटीडीए से राम रहीम को निकाले जाने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "हम रचनात्मक और प्रतिष्ठित लोगों का संगठन हैं. हमारे बीच गुंडे और अपराधी नहीं रह सकते. कानून ने उन पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और इस पर विचार किया गया कि हरियाणा में उनके छल-कपट के कारण कितने लोग मारे गए."
सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को दो साध्वी शिष्याओं के साथ बलात्कार करने के आरोप में राम रहीम को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.
राम रहीम ने 'एमएसजी : द मैसेंजर', 'एमएसजी-2 द मैसेंजर', 'एमएसजी : द वारियर लॉयन हार्ट', 'हिंद का नापाक को जवाब : द वारियर लॉयन हाट-2' और 'जट्टू इंजीनियर' जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है. रहीम इन सभी फिल्मों के लेखक और निर्देशक भी हैं.
फिल्म एसोसिएशन ने राम रहीम, हनीप्रीत की मेंबरशिप की खारिज
एजेंसी
Updated at:
02 Sep 2017 08:14 PM (IST)
सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को दो साध्वी शिष्याओं के साथ बलात्कार करने के आरोप में राम रहीम को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -