आपको बता दें कि अली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. 16 अप्रैल को अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था ,''भारत, एक शख्स और देश का साझा सफर'. इसके बाद फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के नाम का ऐलान किया गया. प्रियंका का नाम सामने आने के बाद सलमान उन पर चुटकी लेते नजर आए थे. सलमान ने ट्वीट कर प्रियंका को कहा था, " 'भारत' आपका घर वापसी पर स्वागत करता है प्रियंका. जल्द मिलते हैं..वैसे, हमारी फिल्म हिंदी है." वहीं इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा था "यूपी बरेली की हूं जनाब..हमेशा से देसी गर्ल हूं. 'भारत' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और आप सबसे सेट पर मिलती हूं."
यह निर्देशक की सलमान के साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले अली अब्बास जफर, सलमान के साथ 'सुल्तान' व 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं. 'भारत' 2019 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. फिल्म अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड व भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है.