कृति सेनन को वरुण धवन की ये आदत नहीं हैं पसंद, बोलीं- 'मैं इस बात से काफी परेशान हूं'
Kriti On Varun's Habit: साल 2015 में आई दिलवाले के बाद से वरुण धवन और कृति सेनन के बीच अच्छी दोस्ती है. हालांकि, एक्टर की एक आदत से कृति काफी परेशान हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है.
Kriti Reveals Varun's Annoying Habit: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) जल्द रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन में दोनों कलाकार जमकर पसीने बहा रहे हैं. इस मोमेंट को दोनों काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. दोनों के बीच दोस्ती वाली बॉन्डिंग भी साफ देखने मिलती है. हालांकि, कृति को अपने को-एक्टर की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है.
वरुण की ये आदत कृति को करती है परेशान
हाल ही में एक सेगमेंट 'आस्क ईच अदर एनीथिंग' के दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने को-एक्टर वरुण धवन के बारे में एक बुरी आदत का खुलासा किया है. कृति बताती हैं कि वरुण संग उनकी फोन पर बातचीत उन्हें काफी परेशान करती है. कृति ने कहा, 'कुछ ऐसा है जो मुझे थोड़ा परेशान करता है, पहली बात यह कि जब आप फोन पर बात करते हैं तो कोई हाय, हैलो, कुछ नहीं होता है. दूसरी बात, हमेशा जब आप फोन रखते हैं तो एक डिस्ट्रैक्शन रहता है'.
अपनी बात आगे रखते हुए कृति बताती हैं कि वह फोन रखने से पहले 'बाय' या 'अलविदा' कुछ नहीं कहते. इसकी जगह यह कहकर कॉल रख देते हैं कि मैं आपको वापस कॉल करूंगा और फिर वो कॉल कभी नहीं आता, बल्कि वह गायब हो जाते हैं.' इसके अलावा जब वरुण ने कृति से उनके बारे में फर्स्ट इंप्रेशन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे आप थोड़े फ्लर्ट लगे थे. बातुनी और प्यारे भी, लेकिन फ्लर्टी.' बताते चलें कि, वरुण और कृति साल 2015 में आई दिलवाले में साथ काम कर चुके हैं.
वरुण ने बताई कृति की अच्छाईयां
वरुण ने कृति को लेकर अपनी पसंदीदा क्वालिटी का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, जब से मैंने आपको एक व्यक्ति के रूप में पसंद करना शुरू किया है, मुझे लगता है कि आपके बारे में सबसे अच्छे गुणों में से एक यह है कि जब लोगों की बात आती है तो आपका दिल बहुत साफ होता है. आप में कोई चालाकी नहीं है. आप किसी के साथ भी दोहरा चेहरा रखकर बात नहीं करतीं, चाहे आप उस व्यक्ति को पसंद करते हों या नापसंद करते हों.
यह भी पढ़ें- जब डायरेक्टर ने Kalki Koechlin को कहा था- आपको 'साइको' का रोल पसंद आएगा और...