भारतीय फिल्म 'कैटडॉग' को Cannes 2020 में मिला इस कैटेगरी में पहला अवॉर्ड, फिल्मेकर शेखर कपूर ने दी डायरेक्टर को बधाई
भारतीय फिल्म 'कैटडॉग' को कान्स 2020 के सिने फाउंडेशन फिल्म स्कूल प्रतियोगिता में पहला प्राइज मिला है. इस फिल्म को एफटीआईआई की साल 2013 बैच की स्टूडेंट अश्मिता गुहा नियोगी ने डायरेक्ट किया. फिल्ममेकर शेखर कपूर ने इस पर खुशी जताई है.
फिल्म 'कैटडॉग' को कांस फिल्म फेस्टिव 2020 के स्टूडेंट सेक्शन में पहला अवॉर्ड मिला है. फिल्म का नाम आपको भले ही हॉलीवुड टाइप फिल्मों का लग रहा होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये भारतीय फिल्म है. इस फिल्म को भारत एवं टेलीविजन संस्थान यानी एफटीआईआई के छात्रों ने बनाया है. इस फिल्म सिने फाउंडेशन की कैटेगरी में चुना गया जिसको डिप्लोमा फिल्म कहा जाता है. इस फिल्म ने दुनियाभर के 444 फिल्म स्कूल की 1952 एंट्रीज को पछाड़ा. खास बात ये है कि भारत की तरफ से सिर्फ यही फिल्म गई थी.
इस फिल्म को एफटीआईआई की साल 2013 बैच की स्टूडेंट अश्मिता गुहा नियोगी ने डायरेक्ट किया और प्रतीक पमेचा ने इसके फोटोग्राफी के डायरेक्टर रहे. इसके अलावा विनिता नेगी इस फिल्म की एडिटर, कुशल नेरुरकर साउंड डिजाइनर और नीरज सिंह प्रोडक्शन डिज़ाइनर रहे. एफटीआईआई ने ऐसे बुरे दौर में इस जीत का स्वागत किया है और इसे भारतीय पर गर्व बताया.
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने दी बधाई
फिल्ममेकर और एफटीआईआई के चेयरमैन शेखर कपूर ने भी अश्मिता और उनकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट एफटीआईआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"कान्स में फिल्म कैटडॉग को अवॉर्ड मिलने जीतने पर अश्मिता और टीम को ढेर सारी बधाई. यह एक बहुत ही शानदार खबर है."
यहां देखिए शेखर कपूर और एफटीआईआई का ट्वीट-
एफटीआईआई से पिछले साल पास हुए स्टूडेंटCongratulations Ashmita and team for your film CatDog winning at Cannes. That’s brilliant news @FTIIOfficial https://t.co/qr3y4AXAEr
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) October 29, 2020
शेखर कपूर से पहले एफटीआईआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट कर खुशी जताई और लिखा,"कैटडॉग को कान्स 2020 के सिनेफाउंडेशन फिल्म स्कूल प्रतियोगिता में पहला प्राइज मिला है. इसके फिल्ममेकर्स ने पिछले साल एफटीआईआई से स्नातक की उपाधि ली है. टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं"
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss Season 14: मिलिए कंटेस्टेंट अली गोनी से, घर में क्या बना पाएंगे अपनी अलग पहचान?