इस फिल्म क्रिटिक ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हौंसले की तारीफ, कहा- 'मैं इनकी जगह होता तो भाग जाता'
KRK Praised Priyanka Gandhi-Rahul Gandhi: केआरके के सोशल मीडिया पोस्ट बता रहे हैं कि वे राजनीति में रुचि रखते हैं. हाल ही में उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है.
![इस फिल्म क्रिटिक ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हौंसले की तारीफ, कहा- 'मैं इनकी जगह होता तो भाग जाता' film critic kamal rashid khan aka krk praised rahul gandhi priyanka gandhi for their courage to fight इस फिल्म क्रिटिक ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हौंसले की तारीफ, कहा- 'मैं इनकी जगह होता तो भाग जाता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/e32eec3a24908caaa48db3671dcdfedf1711074906122646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK Praised Priyanka Gandhi-Rahul Gandhi: फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कमाल राशिद खान अक्सर बॉलीवुड सितारों और उनकी फिल्मों पर तंज कसते दिखाई देते हैं. इसके अलावा वे फिल्मों का रिव्यू भी देते हैं. लेकिन इन दिनों उनकी दिलचस्पी फिल्मों से हटकर पॉलीटिक्स की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है. केआरके जिस तरह के पोस्ट आजकल अपने सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, वे इसी तरफ इशारा कर रहे हैं कि वे राजनीति में काफी दिलचस्पी रखते हैं.
हाल ही में केआरके ने कांग्रेस की प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी एक साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ केआरके ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के हौंसले की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
Their Grandmother Indira Gandhi was killed by terrorists. Their Father Rajiv Gandhi was also killed by terrorists. Still Brother and sister both are having courage to fight without thinking about their life and it’s a big thing. If I am in their place, so I could have run away. pic.twitter.com/MhyweW1aaS
— KRK (@kamaalrkhan) March 22, 2024
'मैं उनकी जगह होता तो भाग जाता...'
केआरके ने लिखा- 'इनकी दादी इंदिरा गांधी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. इनके पिता राजीव गांधी की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. फिर भी भाई-बहन दोनों अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ने की हिम्मत रख रहे हैं और यह बहुत बड़ी बात है. मैं उनकी जगह होता तो भाग जाता.'
फैंस ने किया रिएक्ट
केआरके के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'हां, ये बहुत हिम्मत वाले हैं.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'आपने भी बॉलीवुड माफियाओं के साथ लड़ाई की है, मतलब आप भी हिम्मतवाले हैं.'
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'इस फैक्ट को साबित करने के लिए कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, कांग्रेस को यह आने वाला चुनाव जीतना चाहिए. राहुलगांधी को एक रणनीति बनानी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग स्पॉट हुईं तृप्ति डिमरी, फूड स्टोर के बाहर गप्पे मारती दिखीं 'एनिमल' एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)