मुंबई: फिल्मकार मधुर भंडारकर ने पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ वहां किए गए बर्ताव पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों और फिल्म बिरादरी के सदस्यों की 'चुप्पी' की निंदा की.


भंडारकर ने ट्वीट किया, "यह परेशान करने वाला है जिस तरह कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को पाकिस्तान में अपमानित किया गया, इससे भी अधिक भयावह इस मामले में मेरे फिल्मोद्योग के साथियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, उदारवादियों की चुप्पी है."


 





जाधव की मां और पत्नी जाधव से मुलाकात के लिए इस्लामाबाद गईं थीं. वहां पाकिस्तान ने कुलभूषण और उनके परिजनों के बीच कांच की दीवार लगा दी. इससे पहले जाधव की पत्नी और मां की चूड़ियां, मंगलसूत्र, बिंदी उतरवा दी गई और कपड़े बदलवाए गए. भारत ने इसकी निंदा की है.