आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘गोलमान अगेन’, ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म है जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और तब्बू जैसे कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में तब्बू और परिणीति चोपड़ा के अलावा बांकी स्टार कास्ट पुरानी ही है. इस हफ्ते किसी और बड़ी फिल्म का रिलीज ना होना भी इसकी सफलता का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है.