यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की जिंदगी पर बन रही फिल्म, ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म में नए कलाकार अमित सेठी मुलायम सिंह यादव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म उनके राजनीतिक सफर पर आधारित है.
नई दिल्ली: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जिंदगी पर जल्द एक फिल्म रिलीज होने वाली है. 'मैं मुलायम सिंह यादव' नाम की इस फिल्म का ट्रेलर आज यू-ट्यूब पर जारी कर दिया गया. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर को देख के पता लगता है कि फिल्म में मुलायम के एक आम आदमी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा.
फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे अमित सेठी मुलायम सिंह यादव का रोल कर रहे हैं. फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है. सुप्रिया कार्णिक फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.
1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक सफर में मुलायम सिंह यादव न सिर्फ यूपी की राजनीति बल्कि देश की सिसायत में भी बड़ा नाम बनकर उभरे. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं, केंद्र में भी वे रक्षा मंत्री जैसा अहम पद संभाल चुके हैं.
बता दें बायोपिक बॉलिवुड का पसंदीदा विषय बनता जा रहा है. फिछले कुछ सालों में कई नेताओं, खिलाड़ियों और एतिहासिक चरित्रों पर फिल्में बन चुकी हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनका किरदार विवेक ओबरॉय ने बनाया था. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे पर भी एक फिल्म बन चुकी है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी.
वहीं, दक्षिण भारत में नेताओं की जिंदगी पर फिल्में बन रही हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में तेलगू सिनेमा के मशहूर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने एनटीआर की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें:
रणदीप सुरजेवाला बोले- हमने सचिन पायलट से कहा था अगर आपके पास बहुमत है तो साबित करें