नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' का तीसरा गाना 'झूमरी तिलैया' शुक्रवार को रिलीज हो गया.

इस गाने में दोनों प्यारा रिश्ता शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. अरिजीत सिंह और मोहन कनन ने खूबसूरत गीत 'झूमरी तिलैया' को अपनी आवाज दी है, संगीत प्रीतम ने दिया है और नीलेश मिश्रा ने इसे अपने शब्दों में उतारा है.



इससे पहले आए फिल्म के दो गीतों को दर्शकों ने पूरा समर्थन दिया और गानों को खूब पसंद किया गया. वहीं अब तीसरे गाने को भी प्रसंशकों का खूब प्यार मिल रहा है. रणबीर और कैट के इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है.




अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, डिज्नी एंड पिक्चर द्वारा निर्मित 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज होगी.

फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.