Made In India: RRR के बाद SS Rajamouli ने कर दिया अपनी नई फिल्म का ऐलान, लोगों ने क्यों दी नाम बदलने की सलाह?
Made In India: आरआरआर, बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद अब एस एस राजामौली एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं. राजामौली ने अपनी नई फिल्म 'मेड इन इंडिया' की घोषणा की है.
Made In India: 'आरआरआर', 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद साउथ से सबसे बड़े डायरेक्टर एस एस राजामौली अब नए प्रोजेक्ट को लेकर आ गए हैं. राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स शेयर किया है. राजामौलीने ने नाम के साथ फिल्म की कहानी भी बताई है.
डायरेक्टर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान
फिल्म का टाइल 'मेड इन इंडिया' है. राजामौली ने फिल्म का टीजर भी जारी किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं इमोशनल हो गया था। वैसे तो बायोपिक बनाना ही अपने आप में बहुत मुश्किल काम है। लेकिन 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' पर बायोपिक बनाना और भी चैलेंजिंग है।'
View this post on Instagram
बता दें कि दादासाहेब फाल्के को 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' कहा जाता है.
लोगों ने दी नमा बदलने की सलाह
वहीं राजामौली के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. यूजर्स लगातार डायरेक्टर को फिल्म का नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म का नाम 'मेड इन इंडिया' को हटाकर 'मेड इन भारत' कर दिया जाए. इतना ही नहीं, कई लोगों तो राजामौली को फिल्म के स्टारकास्ट के नाम भी सुझाए.
किसी एक यूजर ने लिखा है कि 'प्रभाष को ले लो फिल्म हिट हो जाएगी.' बता दें कि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 'मेड इन इंडिया' को एस एस राजामौली के बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं नेशनश अवॉर्ड विनर नितिन कक्कड़ इस फिल्म का डायरेक्शन संभालेंगे। वहीं फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी में भी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: BTS Suga Military Notification: आर्मी ज्वाइन करेंगे BTS बैंड के Suga, , फैंस से कहा- कोर्स पूरा करके वापस आऊंगा!