सांसद संजय सिंह की तस्वीर शेयर कर फिल्ममेकर ने कहा- जब आप मच्छर से नहीं लड़ सकते तो...
AAP MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इन दिनों संसद परिसर में धरना प्रदर्शन कर हैं, जिस पर एक फिल्ममेकर ने तंज कसा है.
![सांसद संजय सिंह की तस्वीर शेयर कर फिल्ममेकर ने कहा- जब आप मच्छर से नहीं लड़ सकते तो... Film maker ashok pandit comment on AAP MP Sanjay singh protest in parliament सांसद संजय सिंह की तस्वीर शेयर कर फिल्ममेकर ने कहा- जब आप मच्छर से नहीं लड़ सकते तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/ade80e4e234b66e815ece43e3f00ef8d1659603659_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Pandit On Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) मौजूदा समय में संसद परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल गुजरात में कुछ लोगों की जहरीली शराब पीने के बाद मौत हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर आप नेता संजय सिंह धरने पर बैठे हैं. ऐसे में रात के वक्त वह मच्छरदानी लगाकर परिसर में संजय सोते हुए नजर आए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. इस मामले पर अब बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने तंज कसा है.
अशोक पंडित ने संजय सिंह पर कसा तंज
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से गुजरात के जहरीले शराब को मुद्दों को संजय सिंह सदन में उठाते हुए नजर आए हैं. इस बीच जब रात के वक्त आराम करते हुए वह मच्छरादानी में सोते हुए देखे गए तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर की चर्चा तेज गई. इस विषय पर अब हिंदी फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी राय रखी है. जिसके तहत अशोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ''ये आप नेता संजय सिंह हैं, जो संसद परिसर में मोदी का विरोध करने रात को धरना दे रहे हैं. वो भी मच्छरदानी लगाकर, भौतिक सुख सुविधाओं के आदि हो चुके संजय सिंह जब आप मच्छर से नहीं लड़ सकते तो नरेंद्र मोदी से क्या लड़ोगे.'' इस तरह से अशोक पंडित ने आप सांसद संजय सिंह पर करारा तंज कसा है.
ये हैं आप नेता @SanjayAzadSln जो संसद परिसर में मोदी का विरोध करने रात को धरना दे रहे हैं वो भी मच्छरदानी लगा कर, भौतिक सुख सुविधाओं के आदि हो चुके संजय सिंह जब आप मच्छर से नहीं लड़ सकते तो @narendramodi से क्या लड़ोगे? #sanjaysing #ParliamentMonsoonSession #aap @ArvindKejriwal pic.twitter.com/n40wD8Q0d8
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 4, 2022
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
आप (AAP) नेता संजय सिंह पर फिल्ममेकर अशोक पंडित की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'चर्चा में बने रहने के लिए घटिया फॉर्मूले हैं ये, जनता अब प्रभावित नहीं होने वाली है.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'इनका बस चलता तो ये संसद परिसर में ही एसी की व्यवस्था भी करा लेते.' तो वहीं अन्य कई यूजर अशोक पंडित (Ashok Pandit) के बयान से सहमति रख रहे हैं.
Mithilesh Chaturvedi Passes Away: एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, हार्ट संबंधी समस्या से रहे थे जूझ
Anushka Sen कर रही हैं 20वां बर्थडे सेलिब्रेट, ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर उड़ाए फैंस के होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)