Ashok pandit On Leena Manimekalai: डॉक्यूमेंट्री काली के विवादित पोस्टर (Kaali Poster) के सामने आने के बाद हर तरफ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के विरुद्ध आवाज उठाई जा रही है. इस बीच एक मशहूर हिंदी फिल्ममेकर ने काली विवाद को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने लीना मणिमेकलाई पर निशाना भी साधा है. 


इस फिल्ममेकर ने लीना मणिमेकलाई पर साधा निशाना


दरअसल काली के विवादित पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि अगर इस्लाम, सिख, क्रिश्चन धर्म का अपमान किया जाता है तो वह अपमान है. लेकिन वहीं अगर कोई व्यक्ति हिंदू धर्म का अपमान करे तो वह अभिव्यक्ति की आजादी माना जाता है. हालांकि अपने ही धर्म का अपमान करने वाला खुद हिंदू हो तो मामला और भी आसान है. 






लोगों ने दिए ऐसे जबाव


फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जिसके आधार पर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह की हम अपने धर्म का अपमान सहन कर लेते हैं. दूसरे यूजर का कहना है कि अब हिंदू धर्म के लोगों को अपनी सहिष्णुता को त्यागना होगा. कुछ तरीके से कई अन्य लोग भी काली (Kaali) के विवादित पोस्टर के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'


Shehnaaz Gill के पैर में लगी चोट, गुस्से में सैंडल फेंककर बोलीं 'मैं ठीक नहीं हूं...'