एक्सप्लोरर
'PM नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में जावेद अख्तर के नाम को शामिल करने को लेकर मेकर्स ने दी सफाई
PM Narendra Modi Biopic: फिल्म में लेखक जावेद अख्तर को दिए गए क्रेडिट को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब फिल्म मेकर्स ने सफाई दी है. फिल्म में क्रेडिट्स में लेखक जावेद अख्तर का नाम दिया गया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी.
!['PM नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में जावेद अख्तर के नाम को शामिल करने को लेकर मेकर्स ने दी सफाई film maker clarify why they use name of javed akhtar in PM narendra modi's biopic credits 'PM नरेंद्र मोदी' की बायोपिक में जावेद अख्तर के नाम को शामिल करने को लेकर मेकर्स ने दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/23135631/javed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर छिड़े विवाद के बीच अब फिल्ममेकर्स का बयान सामने आया है. फिल्म में क्रेडिट्स में लेखक जावेद अख्तर का नाम दिया गया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. इस पर अब अपना पक्ष रखते हुए इसके पीछे की वजह बताई है.
फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने जावेद अख्तर के लिखे हुए कुछ पुराने गानों को इस फिल्म में शामिल किया है जिसके वजह से उन्होंने उनका नाम क्रेडिट्स में शामिल किया है.
Trailer : 'PM नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल, मिल चुके हैं 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज
उन्होंने एक बयान में कहा, ''हमने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में फिल्म 1947- अर्थ का गीत ईश्वर अल्लाह और फिल्म 'दस' से गीत सुनो गौर से दुनिया वालों शामिल किया है. हमने फिल्म टीसीरीज को इसके लिए क्रेडिट दिए हैं और इसी क्रम में हमने जावेद साहेब और समीर जी को क्रेडिट दिए हैं.''
जावेद अख्तर ने दर्ज की थी आपत्ति जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" के लिये कोई गीत नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि वो फिल्म के ट्रेलर के 'क्रेडिट्स' में अपना नाम देखकर हैरान हैं. PM Narendra Modi Biopic: 9 अलग-अलग तस्वीरों में देखिए विवेक ओबेरॉय का PM मोदी जावेद ने क्रेडिट्स की एक तस्वीर साझा की जिसमें गीतकारों प्रसून जोशी, समीर, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के साथ उनका नाम भी दिया गया है. जाबेद अख्तर ने ट्वीट किया, "मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने इसके लिये कोई गीत नहीं लिखा है."We have taken the songs 'Ishwar Allah' from the film '1947:Earth' and the song 'Suno Gaur Se Duniya Walon' from the film 'Dus' in our film, thus we have given the due credits to respective lyricists Javed Sahab and Sameer Ji. @TSeries is our Music partner. @ModiTheFilm2019
— Sandip Ssingh (@sandip_Ssingh) March 23, 2019
बता दें कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं. इसमें बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, वहीदा रहमान, मनोज जोशी और बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion