PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर छिड़े विवाद के बीच अब फिल्ममेकर्स का बयान सामने आया है. फिल्म में क्रेडिट्स में लेखक जावेद अख्तर का नाम दिया गया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. इस पर अब अपना पक्ष रखते हुए इसके पीछे की वजह बताई है.


फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने जावेद अख्तर के लिखे हुए कुछ पुराने गानों को इस फिल्म में शामिल किया है जिसके वजह से उन्होंने उनका नाम क्रेडिट्स में शामिल किया है.

Trailer : 'PM नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल, मिल चुके हैं 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज

उन्होंने एक बयान में कहा, ''हमने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में फिल्म 1947- अर्थ का गीत ईश्वर अल्लाह और फिल्म 'दस' से गीत सुनो गौर से दुनिया वालों शामिल किया है. हमने फिल्म टीसीरीज को इसके लिए क्रेडिट दिए हैं और इसी क्रम में हमने जावेद साहेब और समीर जी को क्रेडिट दिए हैं.''



जावेद अख्तर ने दर्ज की थी आपत्ति

जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" के लिये कोई गीत नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि वो फिल्म के ट्रेलर के 'क्रेडिट्स' में अपना नाम देखकर हैरान हैं.

PM Narendra Modi Biopic: 9 अलग-अलग तस्वीरों में देखिए विवेक ओबेरॉय का PM मोदी 

जावेद ने क्रेडिट्स की एक तस्वीर साझा की जिसमें गीतकारों प्रसून जोशी, समीर, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के साथ उनका नाम भी दिया गया है. जाबेद अख्तर ने ट्वीट किया, "मैं फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने इसके लिये कोई गीत नहीं लिखा है."



बता दें कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं. इसमें बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, वहीदा रहमान, मनोज जोशी और बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.