Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज फिल्म मेकर इम्तियाज खत्री से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए इम्तियाज खत्री को NCB ऑफिशियल्स के सामने पेश होना है. एनसीबी ने समन जारी कर दूसरी बार इम्तियाज खत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले पिछले शनिवार को NCB ने इम्तियाज खत्री से 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
दरअसल, इस केस में अरबाज मर्चेंट से पूछताछ के दौरान इम्तियाज खन्नी का नाम लिया था. इसके बाद से ही इम्तियाज खन्नी NCB की रिमांड पर है. NCB ने पिछले शनिवार को ही उसके घर पर रेड की थी.
आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी (NCB) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में एनसीबी ने शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी की.
आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले नाइजीरियाई नागरिक चिनेदु इग्वे को अंधेरी से बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक्स्टसी की 40 गोलियां बरामद हुई थीं. इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
इसी बीच एनसीबी ने एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. इस दौरान एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया गया है. एनसीबी अब ड्रग्स पेडलर से और जानकारी जुटा सकती है. इससे पहले किला कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें इस मामले में और जानकारियां जुटानी है.
आपको बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
ये भी पढ़ें: