फिल्मकार कबीर खान ने कहा- आजकल हर चीज को धर्म के चश्मे से देखा जा रहा है
कबीर खान ने बताया कि उनकी मां हिंदू और उनके पिता मुसलमान हैं और ऐसे घर में पैदा होने के बाद उन्हें इस सामाजिक ताने-बाने को देखकर बहुत दुख होता है.कबीर खान ने मौजूदा हालात पर कहा कि इतिहास को धर्म के चश्मे से देखना खतरनाक है.
नई दिल्ली: खुद को आशावादी मानने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक कबीर खान का कहना है कि इन दिनों हर बात को धर्म के चश्मे से देखा जा रहा है, लेकिन भारत इन सब बातों से कहीं ऊपर है. 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक कबीर कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि एक फिल्मकार के रूप में उनके पास धार्मिक आधार पर फैली इन त्रुटिपूर्ण सोच का प्रतिवाद करने के लिए मंच है.
उन्होंने कहा, “मैं लोगों की अच्छाई में विश्वास करने वाला एक आशावादी व्यक्ति हूं. लेकिन उसकी भी एक सीमा है. आजकल हर चीज को धर्म के चश्मे से देखा जा रहा है लेकिन भारत इन सब बातों से ऊपर है."
कबीर खान ने कहा, “यह बहुत अजीब है, लेकिन जब मैं बड़ा हो रहा था तो मुझे मेरे धर्म के बारे में पता नहीं था. यह इस देश की महानता है.”
उन्होंने कहा कि उनकी मां हिंदू और उनके पिता मुसलमान हैं और ऐसे घर में पैदा होने के बाद उन्हें इस सामाजिक ताने-बाने को देखकर बहुत दुख होता है.
उन्होंने कहा, “मैंने भारतीय धर्मनिरपेक्षता के सबसे बेहतरीन पहलू को देखा है. लेकिन इस देश की महानता के धर्म के आधार पर टुकड़े होता देखना बहुत ही दुखी करने वाला अनुभव है.”
कबीर खान ने कहा कि इतिहास को धर्म के चश्मे से देखना खतरनाक है.
Naseeruddin Shah और Anupam Kher में क्यों हुई लड़ाई?