Kaali Poster: नहीं थम रहा काली पोस्टर विवाद, लीना मणिमेकलाई की पोस्ट को लेकर अब ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम
Twitter Remove Kaali Poster: काली निर्माता लीना मणिमेकलाई के विवादित पोस्ट पर अब सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने एक्शन लिया है.
Leena Manimekalai Kaali Poster: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर (Kaali Poster) को लेकर जनाअक्रोश बुरी तरह भड़क गया है. सोशल मीडिया से लेकर जमीनीं स्तर तक हर कोई लीना मणिमेकलाई की इस फिल्म और पोस्टर का पुरजोर विरोध कर रहा है. इस बीच अब ट्विटर (Twitter) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुआ बड़ा कदम उठाया है.
लीना मणिमेकलाई का विवादित पोस्ट
दरअसल निर्माता लीना मणिमेकलाई की ओर से 2 जुलाई को शॉर्ट फिल्म काली के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साक्षा किया गया था. इस पोस्टर में हिंदू देवी मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया था. इसके साथ ही काली के पोस्टर में एलजीबीटी समुदाय के झंडे की झलक भी नजर आ रही थी. लीना मणिमेकलाई के इस पोस्ट के बाद देशभर में महौल गर्मा गया. जिसके तहत हिंदू समुदाय के लोगों की आस्था के अपमान का नया विवाद उत्पन्न हो गया है. ऐसे में अब पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने लीना मणिमेकलाई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से काली पोस्टर वाली पोस्ट का पूरी तरह से हटा दिया है.
लीना मणिमेकलाई की गिरफ्तारी की उठी मांग
काली के इस विवादित पोस्टर (Kaali Controversial Poster) की वजह से लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. जिसके वजह से फिलहाल तो यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच हिंदू संगठन से लेकर सोशल मीडिया तक लोग काली डॉक्यूमेंट्री की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही लीना मणिमेकलाई के खिलाफ देश के कई हिस्सों में मुदकमें भी दर्ज कराए गए हैं.
Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज