मुंबई: 1994 में रिलीज हुई आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल स्टारर कल्ट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के निर्माता विनय कुमार सिन्हा का आज मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में निधन हो गया. वो 74 साल के थे और एक लम्बे अर्से से दिल की गंभीर किस्म की बीमारियों से जूझ रहे थे.


विनय कुमार सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा ने फोन पर अपने पिता की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दो-तीन हफ्ते पहले होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज दोपहर 2.15 मिनट में अंतिम सांस ली. प्रीति ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि में किया जाएगा.


नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच हुए विवाद पर सुभाष घई का रिएक्शन, दोनों को 'कर्मा' में लाए थे साथ





 आपको बता दें कि विनय कुमार सिन्हा द्वारा प्रोड्यूस की गई और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंदाज अपना अपना' ने अपनी रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं किया था और बेहतरीन किस्म की कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. मगर आनेवाले कुछ सालों में इस फिल्म में दर्शकों के बीच एक कल्ट कॉमेडी फिल्म के रूप में अपनी पहचान बनाई. बार बार टीवी चैनलों पर दिखाई जानेवाली इस फिल्म को मिलनेवाली ऊंची रेंटिंग्स ने साबित किया कि उस वक्त फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न‌ चली हो, मगर दर्शकों के बीच इस फिल्म की अपनी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग है.




गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब किसी फिल्म में आमिर खान और सलमान खान एक साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों ने कभी भी किसी फिल्म में एक भी फ्रेम साझा नहीं किया.


VIDEO: शादी के बाद यूके में रह रही राखी सावंत ने करण जौहर को लेकर किया खुलासा, वीडियो वायरल


पिछले साल नवंबर महीने में 'अंदाज अपना अपना' ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किये थे. इस मौके पर विनय कुमार सिन्हा की बेटी ने इस फिल्म को बनाने और इस फिल्म के जरिए आमिर व सलमान को फिल्मी पर्दे पर साथ लाने के लिए पापा का शुक्रिया भी अदा किया था.


बहरहाल, विनय कुमार सिन्हा ने 'अंदाज अपना अपना' के अलावा 'नसीब', अमीर आदमी गरीब आदमी', 'चोर-पुलिस' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था.


Gul Makai में मलाला का रोल निभाने वाली Reem Shailk और Amzad Khan से खास बातचीत