फिल्में फ्लॉप हुईं तो भरी महफिल में ऐसे बेइज्जत करते थे बॉलीवुड वाले, करन जौहर ने खुद दिखाई असलियत
Yash Johar Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के फेमस फिल्मफेकर यश जौहर का आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. यश जौहर फेमस पर्सनैलिटी थे लेकिन उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाया था जिसके वो हकदार थे.
Yash Johar Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में करण जौहर का नाम पॉपुलर फिल्म मेकर्स में लिया जाता है. करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन इंडस्ट्री की सबसे महंगी कंपनियों में एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को बनाने वाले कौन थे? उनका नाम यश जौहर था जो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे अपनी फिल्मों, किस्सों और बातों से हमेशा जिंदा रहेंगे.
आज यानी 6 सिंतबर को मशहूर फिल्ममेकर यश जौहर की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं, साथ ही बताएंगे उन्हें इंडस्ट्री में वो सम्मान क्यों नहीं मिला जो वो डिजर्व करते थे.
यश जौहर को क्यों नहीं मिला सम्मान?
जाकिर खान के शो में करण जौहर पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने कहा था, 'एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब मुझे लगा कि मैंने कमाल कर दिया. मुझे लगता है कि पैसे डूब जाएंगे, मैं सड़क पर आ जाऊंगा, मैं कहां होऊंगा, क्योंकि आखिरकार मैं प्रोड्यूसर का बेटा हू. पापा प्रोडक्शन कंट्रोलर थे. उन्होंने 30 सालों तक कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया और जब वो पहली बार प्रोड्यूसर बने तो पहली फिल्म लोन पर बनी.'
करण ने आगे कहा, 'जब 'दोस्ताना' हिट हुई तो पापा खुश हुए. लेकिन उसके बाद पापा की बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हुईं. उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब 'अग्निपथ' फ्लॉप हुई. मैंने उन्हें रोते देखा है, हर वक्त दुखी देखा है. इंडस्ट्री वाले भी उन्हें फ्लॉप फिल्ममेकर मानते थे और उनके साथ गलत बिहेव करते थे. इस बात का उन्हें बहुत दुख था. मैं ये कह सकता हूं कि पापा को वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. मैंने अब तक जितना किया वो सबकुछ मेरे पापा को डेडिकेट है.'
कौन थे यश जौहर?
6 सितंबर 1929 को पंजाब के अमृतसर में यश जौहर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ. यश जौहर ने बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा की बहन हीरू चोपड़ा के साथ शादी की थी. साल 1979 में यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन का निर्माण किया और जिसमें उन्होंने ढेरों फिल्में बनाईं. 26 जून 2004 को यश जौहर की डेथ हुई जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शन उनके बेटे करण जौहर संभाल रहे हैं.
यश जौहर का फिल्मी करियर
अपने शुरुआती दिनों में यश जौहर पत्रकार के तौर पर काम करते थे. इसके बाद कुछ समय तक फोटोग्राफर भी रहे. साल 1951 में आई फिल्म बादल में उन्होंने प्रोडक्शन से जुड़कर काम शुरु किया. शुरुआती दिनों में सुनील दत्त और देव आनंद के प्रोडक्शन के लिए काम करते थे. कई साल मेहनत के बाद 1976 में यश जौहर ने अपनी कंपनी शुरू की जिसका नाम धर्मा प्रोडक्शन था.
इसके तहत पहली फिल्म दोस्ताना (1980) बनी जिसे राज खोसला ने डायरेक्ट की और ये फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद यश जौहर ने 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह' और 'डुप्लीकेट' जैसी फिल्में बनाईं जो एवरेज रहीं. धर्मा प्रोडक्शन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रही जिसे उनके बेटे करण जौहर ने डायरेक्ट किया और ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद यश जौहर ने इस कंपनी की बागडोर करण को दे दी जिसे वो आज भी निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से तंग आकर एक्टर ने चुना डायरेक्शन, 1995 में बनाई ऐसी फिल्म मच गया कोहराम, जानें कौन हैं वो