Film On Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही है फिल्म 'Atal', 99वीं जयंती पर होगी रिलीज
Main Rahoon Ya Na Rahoon Yeh Desh Rehna Chahiye – Atal: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रहे है. इस फिल्म का नाम 'मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' है.
Main Rahoon Ya Na Rahoon Yeh Desh Rehna Chahiye – Atal: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रहे है. इस फिल्म का नाम 'मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' है. मंगलावर को फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है और इसी के साथ इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है.
फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही ये बताया गया कि फिल्म को अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा. यहां बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. फिल्म के मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण की कुछ पंक्तियां भी सुनी जा सकती हैं. इसमें अटल बिहारी वाजपेयी कह रहे हैं, ''सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी. मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकंतत्र अमर रहना चाहिए.'' फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली और संदीप सिंह कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी' पर आधारित होगी. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है. जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी और साल के अंत तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.
FILM ON ATAL BIHARI VAJPAYEE ANNOUNCED: VINOD BHANUSHALI - SANDEEP SINGH TO PRODUCE... #VinodBhanushali and #SandeepSingh join hands to make a film on the epic life story of Shri #AtalBihariVajpayee ji... Titled #MainRahoonYaNaRahoonYehDeshRehnaChahiye – #Atal. pic.twitter.com/LC82GZw3FJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2022
फिल्म की रिलीज की टाइमिंग है अहम
इससे पहले मौजूदा प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर भी फिल्म बन चुकी है. फिल्म की अनाउंसमेंट और रिलीज की टाइमिंग भी काफी अहम है. इससे पहले दो आई फिल्मों को साल 2019 के आम चुनावों के आस-पास रिलीज किया गया था. जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. अब इस फिल्म की रिलीज 25 दिसंबर 2023 को तय की गई. यहां बता दें के कुछ समय बाद ही साल 2024 में एक बार फिर आम चुनाव होने हैं.
कौन हैं अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ और उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ. अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 में 13 महीनों तक और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे.
ये भी पढ़ें: एंबर हर्ड ने 6 साल पहले इस शख्स के साथ मिलकर जॉनी डेप को फंसाने का बनाया था प्लान, लीक मेल से हुआ खुलासा!