Film on Intoxication: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नशे पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है. उन फिल्मों में हरे रामा हरे कृष्णा(Hare Rama Hare Krishna), देव डी(Dev D), शैतान(Shaitan), फैशन(Fashion) और उड़ता पंजाब(Udta Punjab) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. फिल्म उड़ता पंजाब को फिल्मी पर्दे पर निर्देशक अभिषेक चौबे ने उतारा. शाहिद कपूर(Shahid Kapoor), आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से पंजाब में बढ़ते नशे को दिखाने की कोशिश की.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सिंगर टॉमी सिंह (शाहिद कपूर), कुमारी पिंकी (आलिया भट्ट), प्रीति साहनी(करीना कपूर) और सरताज सिंह(दिलजीत दोसंझ) के इर्द गिर्द घूमती है. टॉमी नशे की लत का बुरी तरह से शिकार है और इस लत से छुटकारा पाना चाहता है. कुमारी पिंकी पैसों की जरूरत की वजह से ड्रग्स कारोबारियों के जाल में फंस जाती है और सरताज सिंह, प्रीति साहनी के साथ मिलकर ड्रग्स की समस्या को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है.
पंजाब जिसके युवा किसी ज़माने में मेहनत और लगन का दूसरा नाम हुआ करते थे. उसी पंजाब के युवा नशे को अपनी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा मान रहे हैं, इसी बात को अभिषेक चौबे ने फ़िल्म में बहुत अच्छी तरह से दिखा है. फिल्म की कहानी के साथ फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद किया गया था.
इस फिल्म की रिलीज में भी काफी दिक्कतें आईं और अंत में बाम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म को रिलीज किया गया. फिल्म को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस फिल्म को 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 98 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की.