देश प्रेम पर बनी फिल्म: भारत-पाक युद्ध पर बनी 'बॉर्डर', जिसमें सैनिकों ने दिखाया वतन से मुहब्बत क्या होती है
Film On Patriotism: देशप्रेम पर हिंदी सिने जगत में काफी फिल्में बन चुकी हैं लेकिन छुपे हुए देश प्रेम को निकालने का काम जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर ने बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दिया.
Bollywood Film On Patriotism: देश प्रेम का जज़्बा हर किसी में होता है. कुछ लोगों को पता नहीं होता कि वो अपने देश से कितना प्रेम करते हैं, इसी छुपे हुए देश प्रेम को निकालने का काम जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर ने किया था. भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के जंग पर आधारित इस फिल्म को देश प्रेम पर बनी फिल्मों की लिस्ट में अलग ही मुकाम हासिल है. सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और तब्बू जैसे बड़े सितारो से सजी ये वॉर फिल्म 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
फिल्म बॉर्डर में 1971 में लड़े गए भारत पाक युद्ध की एक ऐसी कहानी दिखाई गई, जिससे हर कोई भावुक हो गया. इसमें लोंगेवाला क्षेत्र में भारत की छोटी टुकड़ी का पाकिस्तान की बड़ी फोर्स से जंग दिखाया गया है. किस तरह भारत की छोटी सी बटालियान पाकिस्तान के सैनिकों पर भारी पड़ती है उसका फिल्मांकन इसमें शानदार तरीके से किया गया है. भारत में बनी वॉर जॉनरा की फिल्मों में भी बॉर्डर का कोई सानी नहीं
कहानी
लोंगेवाला में क्षेत्र में युद्ध शुरू होने से पहले मेजर कुलदीप सिंह अपने 120 जवानों के साथ पोस्ट पर दुश्मन का इंतेजार करता है. वहीं, दूसरी तरफ मेजर बाजवा को जैसेलमेर में हवाई बेस बनाने का आदेश मिलता है. इसी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना की कहानी फ्लैशबैक में दिखाई जाती, एक की जवान पत्नी उसके इंतज़ार में होती है और दूसरे जवान की बूढ़ी मां और मंगेतर उसका इंतज़ार करती रहती है.
फिल्म में शानदार ढंग से फौजी की जिन्दगी को दिखाया गया है. किस तरह से एक फौजी हर वक्त देश के लिए मर मिटने को तैयार रहता है. इस जज़्बे को फिल्म में फिल्माए गए दृश्यों से समझा जा सकता है. सुनील शेट्टी का एक सीन है जिसमे उसका टैंक उड़ा दिया जाता है, वह खुद हद से ज्यादा घायल होते हैं, लेकिन वो इस बात को महसूस करते हैं कि उनकी धरती खतरे में है और वह अपनी जान की फिक्र किए बिना दुश्मन का टैंक उड़ा देते हैं. इसके साथ एक और दृश्य है, जिसमें सनी देओल मथुरा दास को काफी कुछ सुनाते हैं और आखिर में उनके देश प्रेम के जज्बे को जिन्दा कर ही देते हैं.