डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आज करीब 11 बजे होटल के अध्यक्ष की तरफ से फोन आया जब तापीकर ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला.
पिंपल निलाख के रहने वाले तापीकार ने कथित तौर पर फेसबुक पर लिखा कि उनकी पत्नी उन्हें परेशान कर रही थी और उसने तापीकर और उनके पिता के खिलाफ पारिवारिक विवाद में मुकदमा भी दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और पिता को गिरफ्तार न करने के बदले पुलिस ने 10 हजार रूपये भी लिये थे.