Boney Kapoor On Movie Remakes: बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड में साउथ रीमेक फिल्मों का बोलबाला है. हालांकि बहुत सी साउथ रीमेक फिल्म हिंदी में आते ही बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं. इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हिंदी में बनने वाली इतनी सारी साउथ फिल्मों में से कुछ ही के हिट होने की स्ट्रेटजी को लेकर खुलासा किया है.
क्यों फ्लॉप हुईं विक्रम वेधा और जर्सी?
बोनी कपूर ने ऐसे कई कारणों को गिनाया जिनकी वजह से हाल में रिलीज हुई साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में जो हिंदी में बनते ही असफल रही हैं. इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान-स्टारर 'विक्रम वेधा' और शाहिद कपूर-स्टारर 'जर्सी' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. ये फिल्म हिंदी दर्शकों पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं, जबकि इनके ओरिजनल साउथ वर्जन हिंदी दर्शकों के बीच हिट रहे. इस बात पर बोनी कपूर ने अपने विचार रखे हैं.
बॉलीवुड में बनते हैं कॉपी-पेस्ट रीमेक
विक्रम वेधा और जर्सी क्यों फ्लॉप रहीं इस सवाल का जवाब देते हुए बोनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “दक्षिण की कुछ फिल्मों के हिंदी रीमेक के काम नहीं करने का एक कारण यह है कि वे केवल कॉपी-पेस्ट किए जाते हैं. यहां तक कि फिल्म के नाम तक कॉपी पेस्ट करके रख दिए जाते हैं. ऐसा ही 'विक्रम वेधा' और 'जर्सी' के मामले में हुआ. साथ ही दक्षिण की फिल्मों का रीमेक बनाते समय, हिंदी दर्शकों के अनुरूप उत्तर भारतीय मूल को जोड़ना होगा. आपको एक ऐसी फिल्म बनानी होगी जिसे पूरे भारत में स्वीकार किया जाए."
विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज़ हुई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 77.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं शाहिद कपूर स्टारर जर्सी इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹19 करोड़ की कमाई करके सिमट गई थी.
मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं बोनी कपूर
बता दें कि, बोनी कपूर जल्द ही मलयालम फिल्म 'हेलेन' का बॉलीवुड रीमेक रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म को हिंदी में 'मिली' नाम दिया गया है और इसमें उनकी बेटी जान्हवी कपूर लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है और 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- OTT प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में नवंबर में मचाएंगी तहलका, लिस्ट में शामिल कई हॉलीवुड फिल्म्स