Sandip Singh Death Threat : प्रोड्यूसर संदीप सिंह को मिली मुसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखी ये बात
Sandip Singh Killing Threat : पंजाबी गायक,अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि इंडस्ट्री के और सेलेब्स गैंगस्टटर के निशाने पर आ रहे हैं.
Sandip Singh Death Threat : पंजाबी गायक,अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि इंडस्ट्री के और सेलेब्स गैंगस्टटर के निशाने पर आ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कुछ और सेलेब्स को जान से मारने की धमकी दी गई है जिनमें इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता सलमान खान का नाम भी शामिल है.
अब इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिंह (sandip singh) को जान से मारने की धमकी मिली है. संदीप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए उन्हें मारने की धमकी दी गई है जिसके बाद निर्देशक ने इस बाबत पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
सदीप सिंह को धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने बयान भी जारी किया है . पुलिस के मुताबिक, 'फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक के जरिए धमकी मिली है. संदीप ने मुंबई के लोकल पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करवा दिया. धमकी में सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी भी हत्या करने की बात कही गई है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है'.
Maharashtra | Film producer Sandeep Singh received a death threat on Facebook. He filed a case at the local PS in Mumbai. The threat said of killing him on the lines of the murder of Punjabi Singer Sidhu Moose Wala. Case filed, prober underway: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 7, 2022
आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के वकील हस्तीमल सारस्वत (Advocate Hastimal Saraswat) को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने एक पर्ची लिखकर सारस्वत के पुराने हाईकोर्ट जुबली चेंबर के ऑफिस में डाली थी. पर्ची मिलने पर हस्तीमल सारस्वत (Hastimal Saraswat)ने महामंदिर पुलिस (Police) थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करावा दिया था. इससे पहले ऐसी ही एक धमकी बिग बॉस फेम मनु पंजाबी को दी गई थी. मनु का कहना था कि उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल मिला है. इस मेल में मनु पंजाबी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स के तहत मनु ने बताया था 'मुझसे कहा गया है कि मैं उन्हें 10 लाख रुपए दे दूं. अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो सिद्धू मूसेवाला की तरह मुझे भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा.'