फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने पर प्रोड्यूसर ने तापसी को बताया बॉलीवुड की फीमेल आयुष्मान खुराना, मिला ऐसा जवाब
'सांड की आंख' फिल्म भारत की सबसे उम्रदराज़ शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.
नई दिल्ली: जानी मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के अवॉर्ड से नवाजा गया. उनकी फिल्म 'सांड की आंख' के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आईं थीं. उनको अवॉर्ड मिलने को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.
बॉलीवड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने उनको बॉलीवुड की फिमेल आयुष्मान खुराना कहा. शनिवार को तापसी पन्नू के अवॉर्ड जीतने के बाद तनुज गर्ग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''बधाई हो तापसी, हमारे बॉलीवुड की फिमेल आयुष्मान खुराना.''
Congrats to the powerhouse @taapsee, humaare #Bollywood ki female Ayushmann Khurrana. #SaandKiAankh #bestactress pic.twitter.com/MWrAQZzPGO
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) February 16, 2020
इस बात से नाराज तापसी ने उनको करारा जवाब दिया, तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''आपका मुझे बॉलीवुड की पहली तापसी पन्नू कहने के बारे में क्या खयाल है.''
What about calling me bollywood ki pehli Taapsee Pannu ????????♀️
— taapsee pannu (@taapsee) February 16, 2020
इसके बाद गर्ग ने फिर तापसी को जवाब देते हुए लिखा, ''वो तो हो ही.''
Woh toh ho hi! Inimitable, singular, distinctive! ???? https://t.co/bVLscGACu8
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) February 16, 2020
फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष भी इस बहस में शामिल हो गए. उन्होंने तापसी के लिए 'सत्तावादी' शब्द का इस्तेमाल किया.
authoritarian
— sujoy ghosh (@sujoy_g) February 16, 2020
इस पर तापसी ने उनको जवाब देते हुए लिखा, ''आपने मुझे याद दिला दिया, आपने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की या नहीं.''
आपको बता दें कि सांड की आंख का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. इस फिल्म में तापसी और भूमि ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश झा, विनीत कुमार और शाद रंधावा जैसे कलाकार भी हैं.Correct. That reminds me, did u start writing the script or no ?!! So sust yaar
— taapsee pannu (@taapsee) February 16, 2020
ये भी पढ़ें-
बिग बॉस से बाहर आने के बाद पारस ने कहा- शो में मुझे और सिद्धार्थ को मिले पैसे, बाकी सब ठन-ठन गोपाल
रेसलर जॉन सीना ने आसिम रियाज को किया था सपोर्ट, अब बिग बॉस के रनर-अप ने कही ये बड़ी बात