नई दिल्ली: जानी मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के अवॉर्ड से नवाजा गया. उनकी फिल्म 'सांड की आंख' के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आईं थीं. उनको अवॉर्ड मिलने को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.


बॉलीवड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने उनको बॉलीवुड की फिमेल आयुष्मान खुराना कहा. शनिवार को तापसी पन्नू के अवॉर्ड जीतने के बाद तनुज गर्ग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''बधाई हो तापसी, हमारे बॉलीवुड की फिमेल आयुष्मान खुराना.''






इस बात से नाराज तापसी ने उनको करारा जवाब दिया, तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''आपका मुझे बॉलीवुड की पहली तापसी पन्नू कहने के बारे में क्या खयाल है.''






इसके बाद गर्ग ने फिर तापसी को जवाब देते हुए लिखा, ''वो तो हो ही.''





फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष भी इस बहस में शामिल हो गए. उन्होंने तापसी के लिए 'सत्तावादी' शब्द का इस्तेमाल किया.






इस पर तापसी ने उनको जवाब देते हुए लिखा, ''आपने मुझे याद दिला दिया, आपने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की या नहीं.''






आपको बता दें कि सांड की आंख का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. इस फिल्म में तापसी और भूमि ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश झा, विनीत कुमार और शाद रंधावा जैसे कलाकार भी हैं.


ये भी पढ़ें-


बिग बॉस से बाहर आने के बाद पारस ने कहा- शो में मुझे और सिद्धार्थ को मिले पैसे, बाकी सब ठन-ठन गोपाल


रेसलर जॉन सीना ने आसिम रियाज को किया था सपोर्ट, अब बिग बॉस के रनर-अप ने कही ये बड़ी बात