राष्ट्रपति भवन में होगी 'रागदेश' की स्क्रीनिंग
निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति अपना कार्याकाल पूरा होने से पहले उन वीरों के सम्मान के तौर पर फिल्म देखेंगे.
नई दिल्ली : आजाद हिंद फौज को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागदेश' की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की जा रही है. कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारियों के 'रेड फोर्ट ट्रायल' पर आधारित है. निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति अपना कार्याकाल पूरा होने से पहले उन वीरों के सम्मान के तौर पर फिल्म देखेंगे. गुरदीप ने एक बयान में कहा, "यह बिल्कुल उचित है कि राज्यसभा टीवी द्वारा निर्मित फिल्म की पहली स्क्रीनिंग भारत के राष्ट्रपति के लिए की जाए. हम सौभाग्यशाली और आभारी हैं कि राष्ट्रपति ने हमारी इच्छा स्वीकार की." इसे लेकर मोहित भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद खास लम्हा है. मैं नहीं जानता कि मुझे राष्ट्रपति से उनके घर पर मुलाकात का मौका फिर कब मिलेगा. मैने अपने माता-पिता को भी आमंत्रित किया है. वहां कुणाल, तिग्मांशु और निर्माता भी होंगे. अमित इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह लंदन में हैं." 'रागदेश' 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी.