Raju Ban Gaya Gentleman Trivia: साल 1992 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तो कोई धमाल नहीं मचा पाई थी लेकिन इस फिल्म के राइटर और असिस्टेंट मनोज लालवानी (Manoj Lalwani) ने अपने एक इंटरव्यू में इस शाहरुख और उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan से जुड़ा हुआ एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. आइए आज उस फिल्मी किस्से के बारे में जानते हैं.


मनोज लालवानी का खुलासा


मनोज लालवानी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जब दार्जीलिंग में 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग चल रही थी तो उसी वक्त दिल्ली में शाहरुख ने गौरी खान से शादी की थी. इसके बाद वो फिल्म की शूटिंग करने के लिए दार्जीलिंग आए थे. मनोज लालवानी के मुताबिक फिल्म की बाकी टीम ने ट्रेन के सेकण्ड क्लास से 36 घंटे की लंबा सफर तय किया था लेकिन वो शाहरुख के साथ फ्लाइट में गए थे. अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख और गौरी के हनीमून का सारा खर्च इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ही उठाया था. इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं ने अपने ही खर्चे पर पूरी टीम को दार्जीलिंग की सैर करवाई थी.


अजीज मिर्जा (Aziz Mirza) के द्वारा डाएरेक्ट की हुई इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा जूही चावला (Juhi Chawla), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. इसके साथ बात यदि शाहरुख की आने वाली फिल्म की करें तो वो बहुत जल्द 'पठान (Pathaan)' में जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि शाहरुख की ये फिल्म गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर 25 जनवरी 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी.  


ये भी पढ़ें: तो इस वजह से 'गोलमाल सीरीज' में काम नहीं कर पाए थे Sharman Joshi, एक्टर ने तोड़ ही दी चुप्पी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI