Ram Setu Fees: 'रामसेतु' के लिए अक्षय कुमार की फीस जानकर खुली रह जाएंगी आंखें, बाकी स्टार कास्ट ने किया इतना चार्ज
Ram Setu: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रामसेतु का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन और नुसरत भरुचा भी नजर आएंगी.
Ram Setu Star Cast Fees: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामसेतु (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूच लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. वहीं ट्रेलर रिलीज होन के बाद से फिल्म को लेकर काफी चर्चा भी हो हो रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है. वहीं लोग जानना चाह रहे हैं कि रामसेतु की स्टार कास्ट को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है. तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार से लेकर जैकलीन तक ने रामसेतु के लिए कितना चार्ज किया है.
अक्षय कुमार को कितनी मिली फीस
अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. अक्षय भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं और बॉलीवुड के वे ऐसे एक्टर हैं जिनकी साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं. फिलहात अक्षय जल्द ही रामसेतु में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बतौर फीस 50 करोड़ रुपये मिले हैं.
जैकलीन और नुसरत को मिली इतनी फीस
जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी रामसेतु में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगीं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है. वहीं नुरसत भरुचा की फीस अक्षय और जैकलीन से कम बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत भरुचा को रामसेतु के लिए 3 करोड़ रुपये फीस मिली है.
अन्य कलाकारों को कितनी मिली फीस
रामसेतु फिल्म में अक्षय, जैकलीन और नुसरत के साथ सत्यदेव कांचराना, जेनिफर पिकिनाटो और नास्सर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के लिए सत्यदेव कांचराना को एक करोड़ रुपये फीस मिली है तो वहीं जेनिफर पिकिनाटों को 75 लाख रुपये फीस मिली है. वहीं नास्सर को रामसेतु के लिए 45 लाख रुपये बतौर फीस दी गई है.
कब रिलीज होगी रामसेतु
बता दें कि रामसेतु फिल्म एक आर्कियोलॉजिस्ट पर बेस्ड है जिसे ये जांचने की जिम्मेदारी मिली है कि रामसेतु सच में है या सिर्फ एक इमेजिनेशन है. फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "आपको RamSetu की पहली झलक पसंद आई...आशा है कि आप ट्रेलर को और भी प्यार देंगे..और इस दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनेंगे. रामसेतु 25 अक्टूबर. दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज होगी.”
बता दें कि हॉल मे रिलजी होने के बाद 'राम सेतु' जल्द ही अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध होगी. फिल्म का निर्माण अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, सुभास्करन, महावीर जैन और आशीष सिंह और प्राइम वीडियो ने किया है. वहीं डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.
ये भी पढ़ें
Shah Rukh Khan ने पूरी की फैंस की इच्छा, मुलाकात के लिए किंग खान ने बुक किए फाइव स्टार होटल के कमरे