एक्सप्लोरर
Advertisement
'रैम्बो' किरदार निभाने का मौका पाकर खुश हैं टाइगर श्रॉफ, जारी हुआ फर्स्ट लुक
मुंबई : सिल्वेस्टर स्टेलॉन के बेहतरीन मारधाड़ के सीन से भरपूर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'रैम्बो' के इंडियन वर्जन में काम करने के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ को साइन किया गया है.
अभिनेता का कहना है कि स्टेलॉन के मशहूर रैम्बो किरदार को निभाने का मौका मिलने पर वह आभारी हैं और खुद को खुशकिस्मत समझते हैं. टाइगर ने शनिवार को ट्वीट किया, "इस (रैम्बो) किरदार को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. सालों बाद स्टेलॉन के कैरेक्टर को निभाने का मौका मिलने पर आभारी हूं और खुशकिस्मत समझता हूं.. 'रैम्बो' रीमेक." आपको बता दें कि फिल्म के रीमेक में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में होंगे, जबकि इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. टाइगर (27) ने फिल्म का पहला लुक भी जारी किया, जिसमें वह हट्टे-कट्टे शरीर में नजर आ रहे हैं, जो 'रैम्बो' सीरीज की फिल्म में स्टेलॉन के लुक से मिलता-जुलता है.
Grew up on this character, humbled and blessed to step into his shoes years later. #RamboRemake pic.twitter.com/eQYqMw46pm
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 20, 2017
स्टेलॉन ने भी इस फिल्म को बनाए जाने पर अपने विचार जाहिर किए. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने हाल में पढ़ा कि वे भारत में 'रैम्बो' की रीमेक बना रहे हैं! शानदार किरदार. उम्मीद करता हूं वे किरदार को सही तरीके से पेश करेंगे."
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे और मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' (2014) से कदम रखा था. वह फिल्म 'मुन्ना माइकल' और 'बागी 2' में भी काम कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion