दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की Sita Ramam हिंदी में भी होगी रिलीज़, तारीख का हुआ एलान
Blockbuster Film Sita Ramam Release In Hindi: तेलुगु, तमिल और मलयालम में ब्लॉकबस्टर रही अभिनेता दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म सीता रामम को 2 सितंबर को हिंदी दर्शकों के लिये रिलीज किया जाएगा.
Sita Ramam Release Date In Hindi: साउथ के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'सीता रामम', एक क्लासिक प्रेम कहानी है. यह फिल्म 2 सितंबर को हिंदी (Hindi) में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) द्वारा निर्मित, 'सीता रामम', जिसमें सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी हैं. यह फिल्म इस बात को सामने रखती है कि युद्ध और धर्म के सामने मानवता का बहुत ज्यादा मोल होता है.
1964 की पृष्ठिभूमि में बनी यह फिल्म कश्मीर में सीमा पर सेवा देने वाले एक अनाथ सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट राम की कहानी को बताती है कि जिसे सीता महालक्ष्मी से गुमनाम प्रेम पत्र मिलते हैं. राम अपनी सीता को खोजने और अपने प्यार को पाने के लिए मिशन पर चल पड़ता है.
यह फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम में पहले से ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि हिंदी में रिलीज होने के बाद क्या फिल्म हिंदी दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं. इस बीच ज्यादातर हिंदी फिल्मों को फैंस का वैसा प्यार नहीं मिल रहा है, जैसा कि मिला करता था. हिंदी दर्शको के लिये फिल्म को 2 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
दुलकर सलमान साउथ के बहुत बड़े स्टार है. उन्होंने अपने करियर में 'सीता रामम के साथ कुरूप, चार्ली, काली और सैल्यूट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके है. फिल्म सीता रामम में दुलकर सलमान के काम को बहुत पसंद किया गया है. दुलकर सलमान के साथ हिंदी दर्शकों को साउथ स्टार मृणाल ठाकुर और रश्मिका मांडणा भी फिल्म में जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. फिल्म मानवता पर केन्द्रित करके बनाई गयी है.
इस ब्लॉबस्टर फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) को पेन स्टूडियोज (Pen Studios) और स्वप्ना (निर्माता) के जयंतीलाल गडा (Jayantilal Gada) हिंदी दर्शकों के लिये सिनेमाघरों में ला रहे हैं.
'यह आपकी मर्दानगी को कम...', Kapil Sharma ने लड़कों के पिंक कपड़े पहनने पर कह डाली ऐसी बात
Sonali Phogat से लेकर सुशांत सिंह और श्रीदेवी तक...इन सितारों की मौत पर उठे गंभीर सवाल