बड़े परदे पर ही रिलीज़ होगी अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर की '83', PVR और Wave Cinemas जैसी सिनेमा चेन ने किया कंफर्म
देश भर में कोरोना काल के चलते सिनेमाघरों में ताला लगा हुआ है. वहीं, पीवीआर ने जानकारी दी है कि कबीर खान की '83' और रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' बड़ें परदे पर रिलीज़ होगी.
![बड़े परदे पर ही रिलीज़ होगी अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर की '83', PVR और Wave Cinemas जैसी सिनेमा चेन ने किया कंफर्म Film Sooryavanshi and 83 will be released in diwali and christmas on big screen says PVR बड़े परदे पर ही रिलीज़ होगी अक्षय की 'सूर्यवंशी' और रणवीर की '83', PVR और Wave Cinemas जैसी सिनेमा चेन ने किया कंफर्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01002853/f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: निश्चित तौर पर कोरोना वायरस फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरा समय ले कर आया है. तीन महीने बीत गए बड़े पर्दे पर एक भी फिल्म नहीं रिलीज़ हो सकी है. 2020 की दो बड़ी फिल्मों का जिक्र काफी समय से होता रहा है. रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' और कबीर खान की '83' बन कर तैयार है. लेकिन कोरोना के चलते देश भर में सिनेमाघर बंद हैं. हालांकि काफी दिनों से लगातार चर्चाओं के बाद दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. यानी की दोनों फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होंगी. इस बात की पुष्टि पीवीआर पिक्चर्स ने की है.
पीवीआर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सूर्यवंशी' दीपावली और '83' साल के अंत में क्रिसमस के वक्त रिलीज़ होगी. उन्होंने बताया कि दीपावली पर रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी और क्रिसमस पर कबीर खान की '83' की रिलीज़ के लिए कमर कस लीजिए.
Exciting times ahead.. Gearing up to release Rohit Shetty's Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan's 83 on Christmas this 2020! pic.twitter.com/JojLypeiro
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) June 30, 2020
रोहित शेट्टी ने शुरू किया कॉप यूनिवर्स का दौर
आपको बता दें, सिंघम फिल्म के साथ रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स का दौर शरू किया था. जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया. जिसके बाद सिंघम रिटर्न और सिंबा जैसी फिल्में बनाई गईं और अब सूर्यवंशी भी कॉप यूनिवर्स में शामिल होने जा रही है. अजय देवगन, रणवीर सिंह के बाद अब अक्ष्य कुमार भी रोहित शेट्टी के साथ कॉप यूनिवर्स में शामिल होकर अहम किरदार निभाने जा रहे हैं.
इस फिल्म में अक्ष्य कुमार के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगी. वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का गेस्ट एपीरियंस है.
साल 1983 के विश्वकप पर आधारित है कबीर खान की 83
भारतीय क्रिकेट के लिए साल 1983 का वक्त काफी खास रहा है. पहली बार में साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. लॉर्ड्स के मैदान में केवल ना जीत हासिल की थी, बल्कि वेस्टइंडीज को ये भी बता दिया था कि वो अकेले इस खेल के बादशाह नहीं हैं.
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक अहम भूमिका निभाती दिखेंगी. इसमें पंकज त्रिपाठी और शरीब हाशमी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें.
पीएम मोदी के संबोधन पर असदुद्दीन ओवैसी का निशाना, कहा- चीन पर बोलना था चना पर बोल गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)