The Dirty Picture: फिल्म के सीक्वल की शुरू हुई तैयारियां, विद्या बालन की जगह पर इन एक्ट्रेसेस की है चर्चा !
The Dirty Picture Sequel: विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब सालों बाद इसके सीक्वल की चर्चाएं सुनने मिल रही हैं.
![The Dirty Picture: फिल्म के सीक्वल की शुरू हुई तैयारियां, विद्या बालन की जगह पर इन एक्ट्रेसेस की है चर्चा ! film the dirty picture sequel in works vidya balan will not be a part of it taapsee pannu kriti sanon in lead rumours The Dirty Picture: फिल्म के सीक्वल की शुरू हुई तैयारियां, विद्या बालन की जगह पर इन एक्ट्रेसेस की है चर्चा !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/9643ff87aca8a18966c7432ec7187ab31660730569537353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidya Balan's The Dirty Picture Sequel In The Works: साल 2011 में आई फिल्म डर्टी पिक्चर तो आपको याद ही होगी. यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी बेहद सिजलिंग अदा और दमदार डायलॉग डिलीवरी से सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि उनके इस किरदार को दर्शक 11 साल बाद भी भुला नहीं पाए हैं. यही वजह है कि अब फिल्म के सीक्वल की चर्चा होने लगी है.
जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्या बालन की डर्टी पिक्चर के सीक्वल (Dirty Picture Sequel) की तैयारियां शुरू चुकी हैं. अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि यह फिल्म सिल्क स्मिता के युवा दिनों पर आधारित हो सकती है. हालांकि, इस बार ज्यादा उम्मीद यह है कि फिल्म के सीक्वल में विद्या बालन नहीं होंगी और यह खबर दर्शकों को निराश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में विद्या बालन की जगह कृति सेनन या फिर तापसी पन्नू को अप्रोच किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि, इस फिल्म को लेकर बालाजी मोशन पिक्चर्स और एकता कपूर काफी एक्साइटेड हैं. एकता कपूर काफी लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल की योजना बना रही हैं और इस साल के अंत तक इसे खत्म कर लेने की भी उम्मीद है.
क्या थी फिल्म की कहानी?
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में विद्या बालन के अपोजिट नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) को देखा गया था. 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने साउथ की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक सिल्क स्मिता का किरदार बड़े पर्दे पर निभाया था. यह फिल्म सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)