TRAILER: घर में अकेली फंस गई है 2 साल की PIHU, रोंगटे खड़े कर देता है ट्रेलर
विनोद कापड़ी इस फिल्म के निर्देशक और उन्होंने ही इसी लिखा भी है. 'पीहू' एक दो साल की बच्ची की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी असल जिंदगी की कुछ घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है जिसमें एक ऐसी बच्ची की कहानी कही जा रही है जो अपने घर में अकेली है.
बच्चों को लेकर यूं तो बॉलीवुड की कई फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन एक दो साल की बच्ची को लेकर एक पूरी फिल्म बनाना अपने आप में एक बेहद मुश्किल काम है. फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ऐसी ही एक खास फिल्म 'पीहू' के साथ दर्शकों के बीच आए हैं.
विनोद कापड़ी इस फिल्म के निर्देशक और उन्होंने ही इसी लिखा भी है. 'पीहू' एक दो साल की बच्ची की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी असल जिंदगी की कुछ घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है जिसमें एक ऐसी बच्ची की कहानी कही जा रही है जो अपने घर में अकेली है.
किसी को भी ये खयाल डरा सकता है कि एक दो साल की बच्ची एक घर में अकेली है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में इस बच्ची को बहुत छोटी होते हुए भी बेहद समझदार है. ट्रेलर में पीहू को उसकी मां के साथ दिखाया गया है. हालांकि उसकी मां को एक भी सीन में कोई भी मूवमेंट करते नहीं दिखाया है. ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी बच्ची की है जो घर में अपनी मां के साथ है और उस घर में कोई अनहोनी घटी है. बच्ची घर में अकेली है और वो जिस फ्लैट में रहती है वो भी एक चौथी या पांचवीं मंजिल है.
अब फिल्म में देखना होगा कि आखिर इस बच्ची को कई मदद मिलती है या नहीं या इस मुश्किल से कैसे बाहर निकलती है. फिल्म अगले महीने की 16 तारीख को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने किया है और निर्देशक विनोद कापड़ी हैं.