FILMFARE WINNERS: फिल्मफेयर में 'दंगल' की रही धूम, उड़ता पंजाब ने भी कई अवॉर्ड्स किए अपने नाम
मुंबई: बीती शाम ‘62वें जीयो फिल्मफेयर 2017’ के रंगारंग कार्यक्रम में सभी कैटिगरीज में कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए गए. फिल्म बिरादरी के बड़े सितारों से सजा प्रतिष्ठित ‘62वां जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स’ की मेजबानी शाहरुख खान ने की. बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड को पाना बॉलीवुड के हर कलाकार का सपना होता है.
इस साल 62वें फिल्मफेयर में किसकी झोली में कौन सा अवॉर्ड आया और कौन सा सितारा इस अवॉर्ड को पाने से चूक गया, जानें पूरी लिस्ट.
दंगल - बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने के बाद 'दंगल' का जलवा जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी कायम रहा. फिल्म ने बेस्ट एक्टर (आमिर खान), बेस्ट फिल्म (दंगल) और बेस्ट निर्देशक (नितेश तिवारी) तीनों कैटिगरी में अवॉर्ड्स जीते.
नितेश तिवारी ने बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "यह पुरस्कार इस बात का सबूत है कि लोगों ने हमारी फिल्म (दंगल) को कितना प्यार दिया. इसलिए मैं इस मौके पर भारत और विदेश में इस फिल्म को पसंद करने और इसको समर्थन देने वाले लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह मेरे लिए सब कुछ है."
श्याम कौशल ने फिल्म 'दंगल' में बेस्ट एक्शन के लिए पुरस्कार जीता.
उड़ता पंजाब - आलिया भट्ट ने 'उड़ता पंजाब' में बेहतरीन आदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ समारोह में शामिल हुई आलिया को श्रीदेवी और बोनी कपूर के हाथों बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला.
इस मौके पर आलिया ने कहा, "यह (उड़ता पंजाब) मेरे दिल के करीब है. मुझे पटकथा भेजने के लिए शाहिद आपको धन्यवाद. आज का दिन मेरे लिए खास है. श्रीदेवी आपके हाथों पुरस्कार ग्रहण करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरे लिए बहन की उपस्थिति भी खुशी का कारण है."
शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' और मनोज बाजपेयी ने 'अलीगढ़' के लिए बेस्ट एक्टर के क्रिटिक्स अवार्ड जीते. दिलजीत दोसांझ ने 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड जीता.पायल सलूजा ने 'उड़ता पंजाब' में बेस्ट कास्ट्यूम का पुरस्कार जीता.
नीरजा - अभिनेत्री सोनम कपूर ने 'नीरजा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवार्ड जीता. निर्देशक राम माधवन ने फिल्म 'नीरजा' के लिए बेस्ट फिल्म का क्रिटिक्स अवार्ड जीता.
शबाना आजमी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और अपर्णा सूद और अन्ना इपे ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, मितेश मनचंदानी ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और मोनिशा आर. बलवाड़ा ने बेस्ट एडिटिंग के लिए पुरस्कार जीता.
कपूर एंड संस - फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, आदिल शेख को फिल्म के गाने 'कर गई चुल' के बेस्ट कोरियोग्राफी और शकुन बत्रा ने और आयशा देवित्रे ने इस फिल्म के लिए ही बेस्ट कहानी और पटकथा का पुरस्कार जीता.
सिंगिंग अवॉर्ड्स - अरिजीत सिंह ने गीत 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए बेस्ट मेल सिंगर और प्रीतम ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार जीता. गाना 'चन्ना मेरेया' के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट गीतकार का पुरस्कार मिला. नेहा भसीन ने 'सुल्तान' के फीमेल वर्जन गीत 'जग घूमया' के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीता.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी के हाथों फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ग्रहण किया.
एक्ट्रेस रितिका सिंह ने 'साला खड़ूस' के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार जीता.
फिल्म 'नील बट्टे सन्नाटा' के लिए अश्वनी अय्यर तिवारी को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार मिला.
सलमान खान ने समारोह में 'ओ ओ जाने जाना', 'मुन्नी बदनाम हुई' आदि गानों और टाइगर श्रॉफ ने 'द पप्पी सांग', 'आ रहा हूं मैं' गानों पर प्रस्तुति देकर धमाल मचाया.