(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने साइना नेहवाल के परिवारवालों से की मुलाकात, कहा, 'साइना और उनके परिवार की सादगी मुझे छू गई'
फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने कहा है कि उन्हें फिल्म 'साइना' बनाने के दौरान साइना नेहवाल के परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि साइना और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानना बेहद दिलचस्प था. बता दें कि ये फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
आगामी बायोपिक 'साइना' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अमोल गुप्ते का कहना है कि फिल्म बनाने के दौरान बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के परिवार को जानने का अनुभव सुखद रहा. हैदराबाद में रहने वाले साइना के परिवार के बारे में गुप्ते ने कहा, "साइना के परिवार और उनके सफर के बारे में जानने के लिए मैं काफी रोमांचित था. दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन चैंपियन और उनके परिवार की उदारता अभिभूत कर देने वाला रहा. उनकी ईमानदारी, सादगी, विनम्रता ने मुझे काफी प्रेरित किया."
अमोल आगे कहते हैं, "मैं अपने दिल की सुनता हूं. जब मैंने एक युवा लड़की को दुनिया के मंच पर बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते देखा, भारत के लिए किसी महिला द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करते देखा, उस वक्त मैं उनकी कहानी के प्रति काफी आकर्षित हुआ. 'साइना' एक साधारण से मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं एक सिम्पल सी लड़की की कहानी है, जिन्होंने चैंपियन बनने तक के सफर को तय किया है." फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शीर्षक भूमिका में हैं. इसे 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
कोच की भूमिका निभाएंगे मानव कौल
बता दें कि इस फिल्म में मानव कौल कोच की भूमिका में नजर आएंगे. मानव ने इस फिल्म में दमदार एक्टिंग की है. वहीं, परिणति ने भी शानदार परफॉर्म किया है. इस फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
दिशा पाटनी ने 70Kg वजन उठाकर किया वर्कआउट, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने किया ये कमेंट
सैफ-करीना के दूसरे बेबी से मिलने पहुंची सारा अली खान, घर के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस