3 साल डिप्रेशन और फिर रिहैब सेंटर, बुरे दौर को याद कर Anurag Kashyap का छलका दर्द
Anurag Kashyap Health Issue: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने मुश्किल भरे दिनों को याद किया है. अनुराग ने बताया है कि कैसे उन्हें 3 साल तक डिप्रेशन से जूझना पड़ा.
Anurag Kashyap Depression: हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का नाम टॉप फिल्ममेकर में शुमार होता है. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर भी अनुराग कश्यप का नाम सुर्खियां बटोरता है. फिलहाल अनुराग बीते समय में अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने ये खुलासा किया कि डिप्रेशन की वजह से उनको रिहैब सेंटर का सहारा लेना पड़ा था.
डिप्रेशन की वजह से अनुराग कश्यप को हुई मुश्किल
अनुराग कश्यप ने हाल ही में मोरक्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी आने वाली फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की स्क्रीनिंग के लिए शिरकत की. इस दौरान अनुराग कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में ये बताया है कि कैसे डिप्रेशन के चलते उन्हें रिहैब सेंटर का सहारा लेना पड़ा था. दरअसल अनुराग कश्यप ने कहा है कि- '3 साल से अधिक समय तक मुझे डिप्रेशन से गुजरा पड़ा है. इसकी वजह से मेरी हालत काफी खराब हो गई थी.
आखिर में मैंने रिहैब सेंटर का सहारा लिया. वो दौर मेरी जिंदगी के सबसे खराब दौर में से एक था. बढ़ते डिप्रेशन की वजह से मेरा स्वास्थ्य भी धीरे-धीरे खराब होने लगा और मुझे फिर दिल का दौड़ा पड़ गया. मुझे 3 बार रिहैब सेंटर जाना पड़ा. हालांकि इसके बारे में मैंने किसी को कुछ भी नहीं बताया और लगातार काम करता रहा. इसी बीच मैंने 'दोबारा' फिल्म भी बनाई थी. हालांकि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं और बाकी कहानियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.'
बेटी को मिली रेप की धमकियां
इतना ही नहीं अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने 2019 को उस वाक्ये को भी याद किया जब उनकी बेटी आलिया कश्यप को रेप की धमकियां मिली. अनुराग कश्यप का ने बताया है कि नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ बोलने की वजह से मेरी बेटी के साथ बालात्कार की धमकियां दी जाने लगीं हैं. जिसकी वजह से उसे एनाजाइटी के दौंडे पड़े लगे. अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग कश्यप ने आगे कहा है कि- 'जामिया मिलिया के मामले को देखते हुए कोई भी कुछ नहीं बोल रहा था, मुझसे रहा नहीं गया और फिर मैंने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखना शुरू किया. इसके बाद मैंने ट्विटर को बंद कर दिया.'
यह भी पढ़ें- Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा